मौन बोलता है
कभी-कभी एक चुप्पी भी बवाल खड़ा कर देती है।
छोटी सी होती बात मगर मामला बड़ा कर देती है।
मौन कहीं कोई लेखनी अनकहे शब्द कह जाती है ।
जो गिरि गिराए ना गिरते प्राचीर दीवारें ढह जाती है।
मौन अचूक अस्त्र मानो धनुष बाण तब ही तानो।
श्वेत मतंगो का डर हो या विषधर राजा के घर हो।
साधु संत विद्वान भी मौन की महता पहचानते।
धाराएं विपरीत भले हो पर पार लगाना जानते
टल जाते संग्राम कई बेमौसम और हवाओं के।
मौन महकता दिलों में चमन और फिजाओं में।
मौन बोलता प्रीत की भाषा मिलते धैर्य शांति वहां।
अन्याय विरूद्ध कलम खड़ी हो चेतना क्रांति वहां।
सही समय पर चयन जरूरी मन का मौन बोलता है।
वक्त पर आवाज बुलंद हो तभी सिंहासन डोलता है।
रमाकांत सोनी सुदर्शन
नवलगढ़ जिला झुंझुनू राजस्थानहमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews
https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com