लगातार चोरी की घटना से शहर में दहशत व्याप्त
औरंगाबाद के न्यू एरिया स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह के आवास पर एक बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता वरीय अधिवक्ता देवाधार सिंह तथा संचालन डॉ रणधीर सिंह ने की। इस बैठक में उपस्थित जन समुदाय ने एक स्वर से शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की बात कही। इधर दो-तीन सालों से लगातार चोरी की घटना में बेतहासा वृद्धि हुई है जिससे लोगों में भय एवं चिंता व्याप्त है। धनंजय जयपुरी ने कहा कि इन घटनाओं के रोकथाम के लिए शहर के विभिन्न गलियों मुहल्लों में लाइट एवं सीसीटीवी की व्यवस्था की जानी चाहिए ताकि घटना का अंजाम देने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान की जा सके।अपनी व्यथा का इजहार करते हुए प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि पिछले 28 जुलाई को चोरों ने मेरे घर से लाखों रुपए के जेवरात चुरा लिये जिसकी भरपाई करना मेरे लिए असंभव है। तीन वर्ष पूर्व की एक विभत्स घटना की याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि बगल में रहने वाले संजय मिश्र के यहां उस समय चोरी का अंजाम दिया गया जब उनके छोटे भाई एवं भतीजे की दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी, घर के सारे परिवार दाह संस्कार हेतु गांव के हुए थे। हो रही इन घटनाओं में न तो चोरों का कुछ पता चल सका और न चोरी का सामान ही बरामद हो सका। व्यथित हृदय उन्होंने यह भी कहा कि मेरे घर चोरी के दो दिन बाद पास के एक निर्माणाधीन मकान के पास से मेरा सूटकेश मिला जिसे तोड़कर सारे जेवरात निकाल लिए गए थे। जांच अधिकारी को सूचना दिये जाने पर उन्होंने अपनी लापरवाही दिखाई जिससे लोगों में आक्रोश है। जिला परिषद अध्यक्ष के प्रत्याशी रमन कुमार ने कहा कि निरंतर हो रही चोरी की घटना बड़ा ही सोचनीय विषय है। इसके रोकथाम के लिए सामूहिक रूप से जिला पदाधिकारी एवं आरक्षी अधीक्षक से मिलकर बात की जानी चाहिए। संगीत कुमार ठाकुर ने कहा कि विभिन्न मुहल्लों में आपसी सहयोग से स्थानीय निवासी कल्याण संघ (RWA) का गठन किया जाना चाहिए। अध्यक्षीय उद्बोधन में देवाधार सिंह ने कहा कि प्रवीण कुमार सिंह के साथ-साथ अन्य घरों में हुई चोरी की घटना की सम्यक् जांच कराने हेतु जिला पदाधिकारी एवं आरक्षी अधीक्षक से प्रगति की जानकारी मांगी जानी चाहिए।इस बैठक में डॉक्टर अनिल कुमार सिंह,संजय कुमार मिश्र, कामाख्या नारायण सिंह, राजन कुमार, कौशल कुमार, जितेंद्र कुमार, श्रीकांत वर्मा, शशि कांत सिंह, मुन्ना सिंह, रंजन कुमार, विकास रंजन, उदय तिवारी अविनाश पाठक इत्यादि उपस्थित थे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com