कजली महोत्सव विंध्याचल में दानिका परिवार, औरंगाबाद की मनमोहक प्रस्तुति
औरंगाबाद से दिव्य रश्मि संवाददाता अरविन्द अकेला की खबर
औरंगाबाद, 8अगस्त। औरंगाबाद जिले की प्रमुख संगीत संस्था "दानिका संगीत महाविद्यालय" द्वारा प्रसिद्ध शक्तिपीठ विंध्याचल धाम में कजली महोत्सव 2022 के भव्य आयोजन में औरंगाबाद जिले के दानिका महाराज डा. रविंद्र कुमार ने शिरकत की और वहां अपनी टीम के साथ गायन की विशेष प्रस्तुति दी।
"भीन्जत आवे धनिया ए रामा" की प्रस्तुति पर पद्मश्री अजय श्रीवास्तव ने उन्हें सम्मानित किया एवं कहा कि डॉ रविंद कुमार संगीत के एक ऐसे उभरते सितारे हैं जिनका अद्वितीय संगीत हर किसी को भाव- विभोर कर देता है। "भींन्जत आवे धनिया ए रामा"का जब प्रस्तुतीकरण हुआ तो दर्शक दीर्घा में बैठे लोग मंत्रमुग्ध हो गए।उक्त कार्यक्रम में बनारस,लखनऊ,इलाहाबाद, कानपुर,दिल्ली सहित विभिन्न प्रसिद्ध जगह के कलाकारों की प्रस्तुति हुई। मंदिर प्रबंधन कमेटी के सचिव श्री उपाध्याय ने भी दानिका परिवार की प्रस्तुति की सराहना की।
इस मौके पर पूजा, अंजली सिंह,शिवांगी सिंह,सृष्टि,लक्ष्मी,आस्था पाठक,चिंटू बिहारी, सुजीत पाल व रमेश बाबू सहित अन्य उपस्थित थे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com