काबुल में रोटी-रोजी के लिए महिलाएं उतरीं सड़क पर
काबुल। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जा करने के बाद राजधानी काबुल में इस तरह की पहली महिला रैली निकाली गई। इस विरोध प्रदर्शन को कवर करने वाले कुछ पत्रकारों को भी तालिबान लड़ाकों ने पीटा है। सत्ता में वापसी की पहली वर्षगांठ से कुछ दिन पहले काबुल में हुई एक दुर्लभ महिला रैली को तालिबान ने हिंसा के सहारे तितर-बितर कर दिया। पिछले साल 15 अगस्त को सत्ता पर कब्जा करने के बाद से तालिबान ने अफगानिस्तान में अमेरिकी हस्तक्षेप के दो दशकों के दौरान महिलाओं को दिए गए मामूली अधिकारों को भी छीन लिया है। एक खबर के मुताबिक लगभग 40 महिलाओं ने ‘रोटी, काम और आजादी’ का नारा लगाते हुए काबुल में शिक्षा मंत्रालय की इमारत के सामने प्रदर्शन किया। इसके बाद तालिबान के लड़ाकों ने हवाई फायरिंग करके उन्हें तितर-बितर कर दिया। पास की दुकानों में छिपने वाली कुछ महिला प्रदर्शनकारियों का तालिबान लड़ाकों ने पीछा किया और उन्हें अपनी राइफल की बटों से पीटा। प्रदर्शनकारियों ने एक बैनर ले रखा था जिसमें लिखा था कि 15 अगस्त एक काला दिन है। महिलाओं ने काम के अधिकार और राजनीतिक भागीदारी देने की मांग की। तितर-बितर होने से पहले प्रदर्शनकारियों ने ‘न्याय, न्याय’ का नारा लगाया। उनमें से कई ने चेहरे पर नकाब नहीं डाला था और कहा कि ‘हम अज्ञानता से तंग आ चुके हैं।’ सत्ता पर कब्जा करने के बाद तालिबान ने कठोर इस्लामी शासन लागू करने के बजाए नरमी बरतने का वादा किया था लेकिन महिलाओं पर कई प्रतिबंध पहले ही लगाए जा चुके हैं।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com