केन्या के आदिवासियों ने अंग्रेजों पर ठोंका मुकदमा
नैरोबजी। केन्या के दो आदिवासियों ने यूरोप की मानवाधिकार अदालत में ब्रिटेन की सरकार के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। बीबीसी में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक यह मुकदमा उपनिवेशकाल के दौरान हुई कथित ज्यादतियों के कारण किया गया है। तलाई और किपसिगिस ने अपने मुकदमें में कहा है कि इन प्रताड़नाओं में चाय का उत्पादन करने वाली केरिचो की जमीन की चोरी भी शामिल है जो आज तक इस अफ्रीकी देश में चाय उत्पादक कंपनियों के नियंत्रण में है। आदिवासियों ने ब्रिटिश सरकार से $200 बिलियन के मुआवजे और अपराधों के लिए माफी की मांग की है। आदिवासियों का दावा है कि ब्रिटिश सरकार ने इस मुद्दे को हल करने को लेकर कोई रुचि नहीं दिखाई जो कि यूरोप के मानवाधिकार कानून का उल्लंघन है। मुकदमा दायर करने वालों में से एक जोएल किमुताई बोस्क ने ब्रिटेन के अखबार द टाइम्स से कहा, ब्रिटिश सरकार हमेशा बच कर निकलने की कोशिश करती रही और दुख की बात यह है कि उन्होंने इस मामले की हर संभावना को टाला। हमारे पास अदालत में आने के अलावा और कोई चारा नहीं रहा ताकि इतिहास को सुधारा जा सके।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com