Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

मोहम्मद रफी के पुण्यतिथि पर एक शाम मोहम्मद रफी के नाम

मोहम्मद रफी के पुण्यतिथि पर एक शाम मोहम्मद रफी के नाम

औरंगाबाद 1 अगस्त। जिला मुख्यालय के कर्मा रोड के स्थित चित्रगुप्त सभागार में दानिका संगीत परिवार के तत्वाधान में हिंदी सिनेमा के सदाबहार पार्श्वगायक मोहम्मद रफी की 42 पूण्यतिथि के अवसर पर एक शाम मोहम्मद रफी के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि व हुड़दंग संस्था के अध्यक्ष संजय सिंह,विशिष्ट अतिथि रंगकर्मी आफताब राणा, चित्रगुप्त सभागार के व्यवस्थापक राजीव सिंहा, दानिका परिवार के निर्देशक शिवनंदन राम,सामयिक साहित्य संवाद के प्रदेश संयोजक सुरेश विद्यार्थी एवं अन्य ने दीप जलाकर उद्घाटन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन दानिका संगीत महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ रविंद्र कुमार ने किया।सर्वप्रथम मोहम्मद रफी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। संबोधन के क्रम में उन्होने कहा कि मोहम्मद रफी ने जो भी गीत गाया वो सभी पीढ़ी के लोगों के लिए उनके जुबान की गुनगुनाहट बन गई है।उनके गीत मानव मन के हृदय को उद्वेलित कर देते हैं।
कार्यक्रम में दानिका परिवार के कलाकारों ने विशिष्ट प्रस्तुतियां दी।सृष्टि,लक्ष्मी ,मुकेश कुमार,सनोज सागर का 'ए दुनिया ए महफिल',
अरविंद सर, जयकिशन
व अंजली सिंह का 'बेखुदी में सनम', शिवांगी सिंह का 'ए दिल तुम बिन कहीं लगता नहीं मैं क्या करूं',शालिनी भारद्वाज व राजीव शर्मा का 'छुप गए सारे नजारे',पूजा कुमारी का 'यूं ही तुम मुझसे बात करते हो', सिंटू बिहारी का 'शिरडी वाले साईं बाबा', कविता सिंह का 'सौ साल पहले मुझे तुमसे प्यार था', अनामिका का 'तेरे मेरे प्यार के सपने' एवं नेहा पाठक का 'झिलमिल सितारों का आंगन होगा', जैसी प्रस्तुतियां उपरोक्त कलाकारों ने दी और सच्चे मन से मोहम्मद रफी को श्रद्धांजलि दी।
संध्या समय से शुरू होने वाला कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा और गायकों के गायकी पर करतल ध्वनि से लोग अभिभूत होते रहे। कार्यक्रम के अंत में दानिका के प्रबंध निदेशक डा0 रविंद्र कुमार ने भी 'चाहूंगा मैं तुझे शाम सवेरे' गीत गाकर कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों के प्रति अपना धन्यवाद ज्ञापन किया। विदित हो कि वर्तमान परिवेश में औरंगाबाद जिले में दानिका संगीत महाविद्यालय बहुत ही कम शुल्क में संगीत की शिक्षा देती है और आज इस संस्था का नाम पूरे भारत में चर्चित है।
----0---- अरविन्द अकेला,पूर्वी रामकृष्ण नगर,पटना-27
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ