सतत आधारभूत ढांचा निवेश मंच की 14 सितंबर को मेजबानी करेगा नेपाल
काठमांडू। नेपाल की एक शीर्ष सरकारी एजेंसी ‘सीओपी 26’ शिखर सम्मेलन के दौरान सरकार की ओर से ‘शून्य कार्बन’ उत्सर्जन के संबंध मेंजतायी गई प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए इस सप्ताह एक निवेश मंच की मेजबानी करेगी। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। नवंबर 2021 में ग्लासगो में आयोजित ‘सीओपी26’ शिखर सम्मेलन के दौरान, नेपाल ने 2022 से 2045 तक ‘शून्य कार्बन’ उत्सर्जन और उसके बाद कार्बन निगेटिव बनने की अपनी प्रतिबद्धता की घोषणा की थी। नेपाल ने बाद में 2030 तक वन क्षेत्र को 45 प्रतिशत तक बढ़ाने की बात की थी। नेपाल में सार्वजनिक-निजी भागीदारी और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की सुविधा के लिए 2011 में स्थापित एक शीर्ष सरकारी एजेंसी, नेपाल निवेश बोर्ड (आईबीएन),14 सितंबर को यहां ‘‘सतत आधारभूत ढांचा निवेश मंच’’ की मेजबानी करेगा। आईबीएन द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (सीओपी26) के दौरान नेपाल सरकार द्वारा की गई प्रतिबद्धता के अनुसार शून्य कार्बन उत्सर्जन प्राप्त करने की दृष्टि से संसाधन जुटाने के वास्ते यह मंच एक मील का पत्थर होगा।’’ इसमें 400 प्रतिभागी शामिल होंगे जिनमें भारत, बांग्लादेश, ब्रिटेन और अमेरिकाजैसे देश शामिल हैं।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com