145वें पोलियो एवं करेक्टिव शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन
15 सितम्बर, पटना सिटी. बिहार में विकलांगों को शुल्क रहित विभिन्न प्रकार की चिकित्सा सेवा सहायता तथा कृत्रिम अंग निर्माण कर दान करने वाली संस्थान के रूप में लोकप्रिय भारत विकास एवं संजय आनंद विकलांग अस्पताल में 145वें पोलियो एवं करेक्टिव शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया.
शिविर में आज 8 मरीजों की शल्य चिकित्सा, 22 प्लास्टर तथा 22 से ज्यादा को ओ.पी.डी. की सेवा डॉ॰ एस.एस. झा की टीम द्वारा प्रदान की गयी तथा 5 दिव्यांगो को कृत्रिम हाथ-पैर भी प्रदान किया गया.
आशा बिहार के सदस्यों द्वारा मरीज तथा उनके परिजनों के बीच कपड़े, फल तथा अन्य पौष्टिक खाद्य पदार्थों का वितरण किया तथा उन्हें शाकाहार हेतु प्रेरित किया. अभिप्रेरणा पाकर 5 लोगों ने आजीवन मांसाहार त्यागने का संकल्प लिया.
इस अवसर पर दिव्यांगों की सेवा में उनके विशेष योगदान हेतु श्री प्रणव साहू, श्रीमती सीता देवी, श्री विनोद बंसल, श्रीमती एवं श्री विश्वनाथ टेकरीवाल को संस्थान की ट्रस्टी श्रीमती रेखा कसेरा, श्री संजय ड्रोलिया, द्वारा अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
यहाँ कृत्रिम अंग निर्माण व दान तथा शारीरिक विकृति निराकरण हेतु रिसर्च केन्द्रित अत्याधुनिक सुविधाएँ दी जाती है. गुरुवार तथा रविवार को दिन के 11 से 2 बजे तक चिकित्सा सलाह (ओपीडी), प्रत्येक शनिवार को बहरेपन की जाँच एवं श्रवण-यंत्र दान, चिकित्सक की सलाह से प्रतिदिन फिजियोथिरैपी व न्यूरोथिरैपी और प्रत्येक माह में एक दिन निर्धारित कर, पोलियो एवं करेक्टिव शल्य चिकित्सा आदि कि सेवा प्रदान की जाती है, जिनमें राष्ट्रीय ख्यति प्राप्त अनुभवी चिकित्सक अपना बहुमूल्य समय देते हैं.
संस्थान के महासचिव पद्मश्री बिमल जैन ने निवेदन किया कि यहाँ दिव्यांग बंधुओं को समस्त चिकित्सा सुविधा तथा उनके एक सहयोगी स्वजन हेतु अस्पताल में ही में रहने तथा भोजन आदि की सुविधा पूर्णतया निःशुल्क प्रदान किये जाने की परम्परा है. अतः किसी भी व्यक्ति को कहीं भी आस-पड़ोस या रास्ते में कोई दिव्यांग जन दिखें, उन्हें मानवता के इस अप्रतिम मंदिर में पंहुचा देने का पूण्य कर्म करें. अन्यथा उन्हें यहाँ का पता तथा मोबाइल नंबर कृपया आवश्य दे दें.
आज के शिविर स्व. कार्तिक साहू, स्व. संतलाल एवं मौली देवी बंसल, स्व. रामौतार टेकरीवाल एवं त्रिवेणी टेकरीवाल जी की पूण्य-स्मृति में का आयोजित व मारवाड़ी महिला समिति, पटना शाखा द्वारा प्रायोजित किया गया. उपस्थित जन समुदाय, मरीज व उनके परिजनों तथा अस्पताल परिवार द्वारा स्मृतिशेष आत्माओं को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी. विवेक माथुर ने कहा कि पीड़ित मानवता व दिव्यांगों की सेवा ही ईश्वर की वास्तविक आराधना है. 146वें पोलियो एवं करेक्टिव शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन 9 अक्टूबर 2022 को सुनिश्चित है इसके लिए मरीजों को एक दिन पहले आना होगा.
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com