“अनुग्रह नारायण सिंह समाज अध्ययन संस्थान, पटना (ANSISS)” एवं “यूनाइटेड नेशन्स फॉर पापुलेशन फण्ड, भारत (UNFPA)” के मध्य सहमति-पत्र पर हस्ताक्षर कार्यक्रम
“अनुग्रह नारायण सिंह समाज अध्ययन संस्थान, पटना” एवं “यूनाइटेड नेशन्स फॉर पापुलेशन फण्ड, भारत (UNFPA)” के मध्य नीति-निर्माण एवं अनुसंधान को मजबूत करने के दृष्टिगत एक सहमति-पत्र पर हस्ताक्षर किए गए| संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (UNFPA) की भारत स्थित इकाई एवं अनुग्रह नारायण सिंह समाज अध्ययन संस्थान, पटना के बीच दिनांकः 20.09.2022 को उक्त सहमति-पत्र पर हुए हस्ताक्षर का मुख्य उद्देश्य प्रजनन स्वास्थ्य एवं लैंगिक असमानता के क्षेत्र में लोगों के दृष्टिकोण, व्यवहार, अवरोध एवं संभावनाओं की दृष्टि से बिहार सरकार को नीतियों एवं कार्यक्रमों के निर्माण व निर्धारण में सहयोग करना है| मिस एंड्रिया एम. वोजनर (भारत प्रतिनिधि –सह- भूटान की कंट्री डायरेक्टर, संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष) एवं श्री असंगबा चुबा आओ (निदेशक, अनुग्रह नारायण सिंह समाज अध्ययन संस्थान, पटना –सह- सचिव, उच्च शिक्षा, बिहार सरकार) के मध्य उक्त सहमति-पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं|
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री दीपक कुमार सिंह (अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार सरकार) ने बताया कि बिहार एवं संस्थान के विकास के दृष्टिगत यह पारस्परिक सहमति विशेष प्रासंगिकता के साथ महत्त्व रखेगा| उन्होंने इस बात का भी उल्लेख किया कि अनुग्रह नारायण सिंह समाज अध्ययन संस्थान, पटना का सामाजिक अनुसन्धान के क्षेत्र में उल्लेखनीय इतिहास रहा है| इस प्रकार के आमंत्रण एवं सहभागिता राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर संस्थान की ख्याति एवं सरकार के लिए नीति-निर्धारण के क्षेत्र में सहायक सिद्ध होगी| इस प्रकार की साझेदारी सामाजिक विज्ञानं के क्षेत्र में गहन अंतर्समझ को विकसित करेगी, जो सरकार के लघु एवं वृहद् कार्यक्रमों के प्रवर्तन में सहायक सिद्ध होगी|
श्री असंगबा चुबा आओ (निदेशक, अनुग्रह नारायण सिंह समाज अध्ययन संस्थान, पटना –सह- सचिव, उच्च शिक्षा, बिहार सरकार) ने उपस्थित गणमान्य लोगों का स्वागत करते हुए सहमति-ज्ञापन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला| उन्होंने बताया कि संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (UNFPA) के वित्तीय एवं तकनीकि सहयोग से अनुग्रह नारायण सिंह समाज अध्ययन संस्थान, पटना द्वारा निति-निर्धारण की दृष्टि से सामाजिक-जनांकिकी के क्षेत्र में किए जाने वाले अनुसन्धान निःसंदेह नीति-निर्माण के क्षेत्र में सरकार को सहायता प्रदान करेगी| उन्होंने बताया कि उक्त साझेदारी किस प्रकार शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से युवा शोधार्थियों के क्षमता संवर्धन एवं राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर विमर्श तैयार करने में सहायक सिद्ध होगा|
मिस एंड्रिया एम. वोजनर (भारत प्रतिनिधि –सह- भूटान की कंट्री डायरेक्टर, संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष) ने अपने संबोधन में बताया कि आपसी सहभागिता के माध्यम से दोनों संगठन मिलकर यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य सेवाओं, लैंगिक असमानता, बाल-विवाह, युवा जनसँख्या से सम्बंधित आंकड़ों को इकठ्ठा करेंगे जो महत्वपूर्ण नीति-निर्माण एवं योजनाओं के क्रियान्वयन में सहायक सिद्ध होंगे| संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (UNFPA) यंग प्रोफेशनल इंटर्नशिप प्रोग्राम (YPIP) के माध्यम से बिहार के युवा शोधार्थियों को प्रोत्साहित करने का कार्य करेगी, जो बिहार में गुणवत्तायुक्त अनुसन्धान के वातावरण के निर्माण में प्रेरक सिद्ध होगी|
श्री संजय सिंह (कार्यकारी निदेशक, बिहार स्वास्थ्य समिति) ने अनुग्रह नारायण सिंह समाज अध्ययन संस्थान, पटना एवं संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (UNFPA) के साथ मिलकर काम करने की सराहना की और बताया कि इनके अनुसंधानों से निकलने वाले आंकड़ें स्वास्थ्य विभाग को भी यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य सम्बंधित नीतियों के क्रियान्वयन में सहायक होगी|
डॉ. संध्या महापात्रो (सहायक प्राध्यापक, अनुग्रह नारायण सिंह समाज अध्ययन संस्थान, पटना) ने संस्थान द्वारा किए जा रहे प्रमुख अनुसन्धान गतिविधियों, प्राथमिक अनुसन्धान क्षेत्रों एवं भविष्य के लक्ष्यों को प्रस्तुत किया|
मिस कीर्ति (स्टेट हेड, यूनाइटेड नेशन्स पापुलेशन फण्ड, बिहार) ने संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (UNFPA) की भूमिका एवं क्रियाविधि के बारे में बताया एवं राज्य के विकास में उसके योगदानों की चर्चा की| उक्त सहमति-पत्र पर हस्ताक्षर कार्यक्रम के दौरान अनुग्रह नारायण सिंह समाज अध्ययन संस्थान, पटना के संकाय सदस्यों एवं शोध छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (UNFPA) के स्टाफ, शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण, मीडिया के सदस्यगण उपलब्ध थे|
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com