पाकिस्तान के राष्ट्रपति अल्वी ने इमरान खान को बनाया निशाना
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने बाढ़ के बीच एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मौजूदा समय में देश में जबकि बाढ़ की वजह से लाखों लोग प्रभावित है, ऐसे में नेताओं को राजनीतिक गतिविधियों को बंद कर प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के काम में मदद करनी चाहिए। उनके इस बयान के देश के राजनीतिक हलकों में कई मायने निकाले जा रहा है। माना जा रहा है कि उन्होंने ये बयान सीधेतौर पर इमरान खान के लिए दिया है, जिन्होंने पिछले माह झेलम के इलाके में एक सभा को संबोधित किया था। उन्होंने इस सभा में कहा था कि उनकी ये लड़ाई हक की है। ये लड़ाई बाढ़, भूकंप या फिर युद्ध के समय में भी नहीं रुकनी चाहिए। इस रैली में उन्होंने यहां तक कहा था कि उन्हें बाढ़ से प्रभावित लोगों की चिंता है लेकिन उनके लिए वो फिलहाल खाली नहीं हैं।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com