शिक्षा- शिक्षक और शिक्षार्थीसमस्त देशवासियों को सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन की जन्म जयंती (शिक्षक दिवस) की हार्दिक शुभकामनाएं।
शिक्षा वही जो मनुजता, अविरल अविराम सिखलाये
शिक्षक ,अज्ञानी मन विचार में, ज्ञान का दीप अखंड जलाये
शिक्षक - शिक्षार्थी, शिक्षा का प्रकाश जगत में फैलाये
शिक्षा ही पशुता और मानवता में अंतर करना बतलाये
जीवन में संतुलन और अभीष्ट सकारात्मकता लाये
अंधविश्वास दूर भगाये,समाज राष्ट्र में चेतना लाये
शिक्षा ही कर्तव्य,कर्म,चरित्र,संस्कार के बोध कराये
सम्मान- असम्मान, अधिकारों, दायित्वों का बोध कराये
सृजन के नित नूतन मार्ग बताये,जन कल्याण के ऋचा रचाये
शिक्षक ही ज्ञान विवेक जगा कर, कंटक पथ पर सुमन खिलाए
शिक्षक, शिक्षा से फैलाता जाता है, अनुपम प्रखर प्रकाश
शिक्षार्थी गढ़ता जाता है,नूतन आयामों का अनंत अभिनव आकाश
शिक्षक बनता दीप और शिक्षा बनती तेल,बन बाती शिक्षार्थी करता जग उजियास
सब मिलकर करते संस्कृति संस्कार के संरक्षण, संचार का अद्भुत अभिराम प्रयास
जब अंधकार से लड़ने, गुरु का ज्ञान साथ हो
तब तम की छाती चीर, नवयुग का सुप्रभात हो
कंटक पथ सुगम बनेंगे, पग पग पर सुमन खिलेंगे
शिक्षा में जब संस्कृति संस्कार का अभेद्य प्रपात हो
चंद्रप्रकाश गुप्त "चंद्र"
(ओज कवि एवं राष्ट्रवादी चिंतक)
कर्णावती (अहमदाबाद)
गुजरात
************
सर्वाधिकार सुरक्षित
***********हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews
https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com