रूबी आसिफखान: आस्था है मजहब से बड़ी
उत्तर प्रदेश में मजहब से बड़ी आस्था की एक अनोखी झलक देखने को मिली है, जहां एक मुस्लिम महिला ने अपने घर में भगवान गणेश की पूजा की। अलीगढ़ में भगवान गणेश की प्रतिमा घर पर स्थापित करने के बाद मौलानाओं के निशाने पर आईं रूबी आसिफ खान आज गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने जा रही हैं। रूबी आसिफ खान गणेश जी की मूर्ति का विधि-विधान से विसर्जन करने के लिए बुलंदशहर के नरोरा घाट के लिए रवाना हुईं। रूबी आसिफ खान के साथ उनकी पड़ोस की रहने वालीं दो मुस्लिम महिला, उनके पति आसिफ जा रहे थे। सुबह रूबी ने सबसे पहले गणेश जी की पूजा की और उसके बाद मूर्ति को लेकर नरौरा के लिए रवाना हो गईं। रूबी आसिफ खान की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई। गणेश पूजा कर सुर्खियो में आईं रूबी ने बताया कि आज मैं भगवान श्री गणेश को विसर्जन के लिए नरोरा ले जा रही हूं। मैंने भगवान गणेश की मूर्ति 31 अगस्त को स्थापित की थी और इसे लेकर मेरे खिलाफ फतवा जारी हो गया। मुझे यह हिंदू बन चुकी है, इसने अपने यहां मूर्ति रख ली, इसको इस्लाम से खारिज करो और परिवार को जिंदा जला कर मारो३ इस तरह की धमकियां आने लगीं। वह आगे कहती हैं कि मैं जब बाहर निकलती हूं तो उल्टे-सीधे कमेंटबाजी करते हैं कि देखो यह हिंदू जा रही है। हालांकि, मुझे फतवा और मौलानाओं से कोई डर नहीं है। मैंने जिस तरीके से गणेश जी की मूर्ति को धूमधाम से स्थापित किया था और उसी तरह धूमधाम से विसर्जन के लिए लेकर जा रही हूं। दरअसल, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलीगढ़ पुलिस ने रूबी आसिफ खान के साथ दो पुलिसकर्मियों को साथ भेजा है, जो कि अलीगढ़ से लेकर बुलंदशहर तक रूबी आसिफ खान के साथ रहेंगे। कुछ समय पहले रूबी आसिफ खान को जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसको लेकर उन्होंने अलीगढ़ पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था की गुहार लगाई थी।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com