तृणमूल सांसद-विधायकों को स्थानीय फंड को केंद्रीय आवास योजना में खर्च करने का निर्देश: ममता
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तृणमूल सांसदों व विधायकों को अपने एक साल के श्लोकल एरिया डेवलपमेंट फंडश् को राज्य में चल रही केंद्र की ग्रामीण आवास योजना में खर्च करने का निर्देश दिया है। सियासी विश्लेषक इसे ममता की भ्रष्टाचार में घिरी अपनी सरकार की छवि सुधारने की कवायद बता रहे हैं। गौरतलब है कि शिक्षक नियुक्ति घोटाले में बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी व मवेशी तस्करी कांड में तृणमूल के बाहुबली नेता अनुब्रत मंडल की गिरफ्तारी से ममता सरकार की छवि पर नकारात्मक असर पड़ा है, वहीं कोयला तस्करी कांड में राज्य के कानून व श्रम मंत्री मलय घटक के आवास पर सीबीआइ की छापामारी और चिटफंड मामले में तृणमूल के बोर्ड वाली हालीशहर नगरपालिका के चेयरमैन राजू साहनी की गिरफ्तारी से भी पार्टी की छवि खराब हुई है इसलिए ममता बंगाल में अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव को देखते हुए अपनी सरकार की छवि सुधारने में जुट गई हैं। वह पंचायत चुनाव से पहले राज्य की ग्रामीण जनता के लिए तेजी से काम करना चाहती हैं क्योंकि पंचायत चुनाव ग्रामीण क्षेत्रों पर ही आधारित है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com