मत पडने दो
---:भारतका एक ब्राह्मण.
संजय कुमार मिश्र 'अणु'
----------------------------------------
मत पडने दो
अपने उपर
किसी और का प्रभाव
हर दशा में
तुुम बनाये रखो
अपना स्वभाव
दुसरे का रंग ढंग
बनाकर रख देता है
जिंदगी को बदरंग
पैदा कर अभाव
क्या नहीं पता है तुम्हे
कि संगति कुमति में पडकर
नहीं दिखाता है उसका असर
चाहे वो कितना भी दिखाले ताव
इस लिए तुम
मत बनना कभी उसके जैसा
तुु उसे खुद को दिखाना
न कि उसके सोंच के जैसा
चाहे कट हीं क्यों न जाये मस्तक
मिले चाहे लाख घाव
पर
बदलना नहीं कभी स्वभाव
नहीं पडने देना कभी
अपने उपर
किसी अन्य का प्रभाव
----------------------------------------
वलिदाद अरवल (बिहार)८०४४०२.हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews
https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com