Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

मत पडने दो

मत पडने दो

       ---:भारतका एक ब्राह्मण. 
         संजय कुमार मिश्र 'अणु'
----------------------------------------
मत पडने दो
अपने उपर
किसी और का प्रभाव 
हर दशा में
तुुम बनाये रखो
अपना स्वभाव
दुसरे का रंग ढंग
बनाकर रख देता है
जिंदगी को बदरंग
पैदा कर अभाव
क्या नहीं पता है तुम्हे
कि संगति कुमति में पडकर
नहीं दिखाता है उसका असर
चाहे वो कितना भी दिखाले ताव
इस लिए तुम
मत बनना कभी उसके जैसा
तुु उसे खुद को दिखाना
न कि उसके सोंच के जैसा
चाहे कट हीं क्यों न जाये मस्तक
मिले चाहे लाख घाव
पर
बदलना नहीं कभी स्वभाव 
नहीं पडने देना कभी
अपने उपर
किसी अन्य का प्रभाव 
----------------------------------------
वलिदाद अरवल (बिहार)८०४४०२.
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ