दशहरा के अवसर पर महिलाओ के सुरक्षा के महिला बूथ हर मुहल्ले व पूजा पंडालों में महिला सिपाही की तैनाती करे:- माया श्रीवास्तव
समर्थ नारी समर्थ भारत की बैठक में दशहरे के अवसर पर महिलाओ के सुरक्षा के लिए विशेष कारवाई करने की मांग की गई है।
बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माया श्रीवास्तव ने कहा कि दशहरा के अवसर पर असमाजिक तत्वों के कारण महिलाओं व लड़कियों को दशहरा घूमने में काफी परेशानी होती है। असमाजिक तत्वों द्वारा छेड़खानी की घटना से महिलाएं त्रस्त रहती है। सरकार को चाहिए की हर पूजा पंडालों के अंदर और बाहर सादे ड्रेस में महिला सिपाही की तैनाती करे। साथ ही हर मुहल्ले में महिला बूथ जिसपर महिला सिपाही की तैनाती रहे। प्रमुख रोड पर सादे कपड़ों में पुलिस गस्त लगाते रहे ताकि मनचलों पर कारवाई हो
बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया गया कि दशहरा बाद सरकारी व निजी स्कूलों में संगठन द्वारा कैंप लगा कर निशुल्क मधुवनी पेंटिग, वांधनी, कपड़े कटिंग का प्रशिक्षण दिया जाए।इस अवसर पर उपस्थित महिलाओ मेंमाला सिन्हा ,मीना श्रीवास्तव ,पुष्पा पाठक, सरिता सिंह, अनिता मिश्रा, निलम राज, स्मिता सिन्हा, शोभा,सिंह, किरण ठाकुर, बीना गुप्ता, प्रतिमा सिंह, संजू देवी, रीना कुमारी ,गयानती देवी ,बेबी देवी,मालती देवी ,कृष्णा देवी आदि प्रमुख थी।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com