हेडफोन न संभाल पाने पर शहबाज की किरकिरी, पुतिन हंसे
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अपना हेडफोन समरकंद में नहीं संभाल पाए जहां 22वीं एससीओ बैठक हो रही है। इससे पुतिन को साफतौर पर हंसी आ गई, जिसे सुना भी गया। एक अन्य बैठक के दौरान पाकिस्तान के अधिकारी ‘सोते’ भी दिखे। के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को व्लादिमिर पुतिन से मुलाकात के दौरान भारी बेइज्जती का सामना करना पड़ा। यह मीटिंग उजबेकिस्तान में हो रहे क्षेत्रीय सम्मेलन, शंघाई सहयोग संगठन की वार्षिक बैठक से इतर हुई। इस दौरान शहबाज शरीफ का हेडफोन गिर पड़ा और इस दौरान पुतिन हंस पड़े। शहबाज शरीफ अपना हेडफोन समरकंद में नहीं संभाल पाए जहां 22वीं एससीओ बैठक हो रही है। इससे पुतिन को साफ तौर पर हंसी आ गई, जिसे सुना भी गया। शुरुआत में, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को हेडफोन फिक्स करने में कुछ समय लगा, फिर इसके बाद उन्होंने एक अधिकारी से मदद मांगी। इस दौरान पुतिन अपना हेडफोन लगा कर इंतजार करते रहे। लेकिन जैसे शहबाज शरीफ के कान में हेडफोन लगा, और मीटिंग शुरू होने को हुई, शहबाज शरीफ के कान से हेडफोन गिर पड़ा और पुतिन अपनी हंसी पर नियंत्रण नहीं कर पाए।
इसके बाद सोशल मीडिया पर शहबाज शरीफ की आलोचना हो रही है। पाकिस्तान के पू्र्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ने दावा किया है कि यह लम्हा देश के लिए शर्मनाक रहा। दो साल बाद पहली बार शंघाई सहयोग संगठन के देशों की आमने-सामने बैठक हो रही है। पिछले दो साल कोविड महामारी के डर के कारण इसे वर्चुअली आयोजित किया गया। इस बैठक में आठ सदस्य देशों के नेता पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री मोदी, पिछली रात समरकंद पहुंचे। इसके अलावा शहबाज शरीफ की बेलारूस के नेता के साथ हुई बैठक की भी आलोचना हो रही है जिसमें एक फोटो में साफ दिखता है कि बेलारूस के अधिकारी हाथ में कागज पेन लेकर बैठे हैं और मीटिंग के नोट्स बना रहे हैं जबकि शहबाज शरीफ की ओर बैठे हुए पाकिस्तानी अधिकारी खाली हाथ बैठे हैं और ऊंघ रहे है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com