शिकायत नहीं करूंगा
----:भारतका एक ब्राह्मण.
संजय कुमार मिश्र 'अणु'
----------------------------------------------
कभी शिकायत नहीं करुंगा
जो कभी भी तेरे सामने पडूंगा
कभी हाथ फैला याचना नहीं करुंगा
भले अभाव के स्वभाव में जी लूंगा
तुम यही सोंचती हो
कि ये आदमी बडा फालतू है
या फिर
मेरे हुश्नों हवस का पालतू है
पर गलत समझ रही है तु
मेरे पास नहीं है कुछ ऐसी बू
तुम बना ली हो गलत धारणा
कि आदमी खोज रहा है मुझमें सभावना
पर याद रखो
मैं तुममे संभावना नहीं सद्भावना देखी है
स्वर्णिम भविष्य की उद्भावना देखी है
और तुम मुझे हीं समझ ली निकृष्ट
मेरी भावना पवित्र है न कि अपशिष्ट
मैं मानता हूँ कि
तेरे अभाव में मुझे बडी कमी होगी
पर कोई बात नहीं मैं खुद को संभाल लूंगा
मेरे साथ होगी ये दिशाएं.... अनंत आशाएं
ये आकाश के साथ अपनी जमीं होगी
नहीं चाहिए मुझे
तेरी झुठी दिलासाओं के सुख
उससे कहीं बेहतर साथी है
ये अपना दुख
जब तुम मेरे बगैर रह सकती हो
तो मैं क्या मर जाऊंगा
यदि तेरी यादें मुझे तडपायेगी
तो मैं भी तुम्हें याद आऊंगा
जब तुम काट लोगी अपनी जिंदगी
तो मैं काट लूंगा अपना जीवन
पर अब मैं और नहीं ढो सकता
ये दिखावे का बंधन
आरोपित और आभासी दुनियां को
अलविदा कह रहा हूँ
अब लौटकर न कभी यहाँ आऊंगा
नई साधना की आराधना से
अपनी शक्ति को जगाऊंगा
निकट आ गया है साधना का समय
जीत मेरी होगी कर लो निश्चय
--------------------------------------------------
वलिदाद,अरवल(बिहार)हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews
https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com