केंद्र सरकार ने कम की बिहार भाजपा नेताओं की सुरक्षा
केंद्र सरकार ने बिहार के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दस नेताओं की दी गई वाई श्रेणी की सुरक्षा वापस ले ली है। करीब तीन महीने पहले अग्निवीर आंदोलन के समय इन्हें केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से खास सुरक्षा दी गई थी। उस समय पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी एवं प्रदेश अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल समेत बिहार भाजपा के कई नेताओं के आवास पर हमले किए गए थे। हालांकि केंद्र के इस फैसले की सूचना उन्हें नहीं है, जिन्हें सुरक्षा दी गई है। बचैल ने बताया कि उनकी सुरक्षा में केंद्रीय बलों के जवान अभी भी लगे हैं। जिनकी सुरक्षा वापस ली गई है उनमें राज्य की पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी, बिहार भाजपा अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल, विस्फी के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचैल, संजय सरावगी, पटना की दीघा विधानसभा के विधायक संजीव चैरसिया, दिलीप जायसवाल और सांसद गोपालजी ठाकुर शामिल हैं। विदित हो कि इसी साल जून महीने में भारतीय सेना में बहाली की अग्निपथ योजना के विरोध में देश में हिंसक प्रदर्शन हुए थे। इसका सबसे ज्यादा असर बिहार में देखने को मिला था। विपक्ष के बिहार बंद के दौरान ट्रेन और बस को जलाने के साथ सरकारी संपत्तियों का नुकसान पहुंचाया गया था।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com