"बेटी"
बरसों पुराना सपना
साकार हुआ है,
मेरे घर बेटी का
अवतार हुआ है ।
बेटियाँ सबके भाग्य
में कहां होती है,
जिनका भाग्य उदय
हो वहाँ होती है ।
एक भाग्य खुलने पर
जहाँ बेटा होता है,
वहीं सौभाग्य खुलने पर
बेटी होती है।
कुल का दीपक
जो होता है बेटा,
रोशनी कुल की
बेटी होती हैं ।
माँ की लाडली पिता
की दुलारी होती है,
बेटी तो सबको जान
से प्यारी होती है।
बेटा है पिता के बुढ़ापे
की लाठी,
माँ का सहारा बेटी होती है ।
कहती है दुनिया बेटी को
पराया धन,
क्योंकि वह खुदा की
अमानत होती हैं ।
जिस घर में बेटी को
मान सम्मान मिलता है,
खुशियाँ उनकी सदा
सलामत होती हैं ।
जो देते हैं बेटी को
संस्कार की दौलत,
वह दो कुलों की
तारणहार होती है ।
जिनसे आती है हरदम
मायके में रौनक,
शादी के बाद ससुराल
की वो शान होती है ।
माँ को घर काम में
सहायक होती है,
पिता का बेटा
बन के दिखाती हैं ।
होती है भाई की
सच्ची सलाहकार,
अपने पति की
हमराज होती है।
बच्चों की खुशी के लिए सब कुछ लुटाती है,
सचमुच बेटियाँ कितनी
महान होती है ।
जो बेटी को पढ़ाते हैं
पैरों पर खड़ा करते हैं,
वह अपने साथ देश का भी उद्धार करते हैं ।
बेटे को पाने की लालसा में
जो बेटी को गवां देते हैं,
किस्मत भी उनसे नाराज होकर
उन्ही पे सितम ढाती है!
अरे नादानो जो
बेटी को नहीं लाओगे
बेटी को नहीं बचाओगे
बेटों के लिए बहू कहाँ से लाओगे
उनका घर क्या बसाओगे ।
उन्हीं के दुश्मन बनकर
उनका भविष्य डूबाओगे,
उनका भविष्य डूबाओगे।
✍सुमित मानधना 'गौरव', सूरत
हैप्पी डॉटर्स डे.. आप सभी को बेटी दिवस की बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएँ 💐💐हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews
https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com