एससीओ सम्मेलन में भारत को मैन्युफैक्चरिंग (एससीओ) हब बनाने का दावा
उजबेकिस्तान के समरकंद में हो रहे शंघाई सहयोग संगठन के वार्षिक सम्मेलन में में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा हम भारत को मैन्यूफैक्चरिंग हब बनाना चाहते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए वो कल ही उज्बेकिस्तान पहुंच गए थे। शिखर सम्मेलन से इतर पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक की। दोनों नेताओं की बातचीत का एजेंडा व्यापार और राजनीति रहा। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कोरोना और यूक्रेन संकट का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, महामारी और यूक्रेन संकट ने ग्लोबल सप्लाई चेन को प्रभावित किया है। इसके कारण दुनिया में खाद्य और ऊर्जा संकट आया है। प्रधानमंत्री ने बेहतर संपर्क की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि हमें एक दूसरे के देशों से गुजरने की अनुमति देनी चाहिए। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत एक मैन्यूफैक्चरिंग हब बनने की कोशिश कर रहा है। एससीओ में हिंदी में बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत स्टार्टअप और इनोवेशन के क्षेत्र में अपना अनुभव साझा कर सकता है। प्रधानमंत्री मोदी ने एससीओ की बड़ी बैठक में मिलेट्स को बढ़ावा दिया। उन्होंने कहा कि हम ऊर्जा जरूरतों को सुरक्षित बनाना चाहते हैं, जिसके लिए मिलेट्स एक अच्छा और सस्ता विकल्प हो सकते हैं। हमें मिलेट फूड फेस्टिवल भी आयोजित करना चाहिए।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com