ईरान में हिजाब विरोधी प्रदर्शन करने वाली युवती की हत्या
ईरान में हिजाब विरोधी प्रदर्शनों के दौरान अपने खुले बालों को बांधती एक युवती का वीडियो वायरल हो गया था, अब उसकी गोली मार कर हत्या किए जाने की खबरें आ रही हैं। उसके अंतिम संस्कार की वीडियो वायरल हो गई है। इसमें लोग उसकी ताजा खुदी कब्र के पास रखी फोटो के नजदीक रोते दिख रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, उसे पेट, गर्दन, दिल और हाथ पर गोली मारी गई। ईरान में पिछले हफ्ते से प्रदर्शनों के दौरान हिंसा जारी है। ईरान में 22 साल की महसा अमीनी के पुलिस कस्टडी में मारे जाने के बाद यह विरोध प्रदर्शन भड़के। महसा को ठीक से हिजाब न पहनने के कारण गिरफ्तार किया गया था। ईरान में महिलाओं के लिए हिजाब पहनना अनिवार्य है। इस सप्ताहंत पर सैकडों लोगों ने लंदन में भी महला अमीनी की मौत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। अमीनी ने 16 सितंबर को आखिरी सांस ली थी। ईरान में हिजाब विरोधी प्रदर्शन तेज हो रहा है। इस विरोध में 41 से अधिक प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई है। वहीं अब तक 700 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मीडिया में जवाद हैदरी नामक एक प्रदर्शनकारी के अंतिम संस्कार का वीडियो वायरल हुआ था। जवाद हैदरी विरोध प्रदर्शन के दौरान मारे गए थे। वायरल वीडियो में उनकी बहन अपने बालों को कब्र पर काटते हुए देख रही हैं जबकि व्याकुल महिलाएं कब्र पर फूल चढ़ा रही हैं।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com