Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

टूट रहा है सातजन्मों का वादा

टूट रहा है सातजन्मों का वादा

(मनोज कुमार अग्रवाल-हिन्दुस्तान फीचर सेवा)
पति-पत्नी के रिश्तों में इन दिनों तनाव और बिखराव की घटनाएं बढ़ती जा रही है। जोड़ियां स्वर्ग में बनती हैं, शादी सात जन्मों का बन्धन, हम बने तुम बने एक दूजे के लिए, दो शरीर एक आत्मा आदि मान्यताएं कहीं न कहीं टूट रही हैं अब तो विवाह से सम्बन्ध में बदल रहा है कि चले तो चांद तक और न चले तो शाम तक। वैवाहिक जीवन में आ रहे टकराव से एक ओर जहां तलाक की घटनाओं में भारी इजाफा हुआ है वहीं दूसरी ओर पति पत्नी के बीच खूनी वारदातें बढ़ गई हैं। देश के हर जिले में पति-पत्नी और दाम्पत्य जीवन में खून खराबे की वारदातें दर्ज हो रही है। इनमें शहरी कस्बाई ग्रामीण सभी अंचलों में पति-पत्नी एक दूसरे का कत्ल कर खून बहा रहे हैं। यह समाज में बढ़ रही हिंसक प्रवृत्ति का परिचायक है।
हिंसा की ओर बढ़ रहे दाम्पत्य की समस्या को समझने के लिए हाल ही में घटित वारदातों की बानगी देखिए। 18 सितंबर को बिहार के दरभंगा जिले में एक महिला ने अपने पति को हाॅर्लिक्स में जहर मिला कर पिला दिया आरोपित पत्नी ने पुलिस जांच में इकबाल किया है कि पति अरविंद रोज की तरह रात्रि में सोने से पहले हॉर्लिक्स पीता था। इसका फायदा अन्नू ने उठाया और हॉर्लिक्स में जहर मिलाकर उसे पिला दिया। कुछ ही देर बाद वह खून की उल्टी करने लगा और दम तोड़ दिया। पुलिस जांच में टूट गई और हकीकत बयान कर दी।
नोएडा में रोटी बनाने में देर होने पर पत्नी को लोहे के तवे से पीट-पीटकर हत्या करने का हैरतअंगेज मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में रोटी बनाने में देर होने पर अनुज कुमार मंडल ने 10 सितंबर को अपनी पत्नी खुशबू की लोहे के तवे से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी पुलिस ने अनुज को गिरफ्तार कर लिया है। उधर यूपी के ही आगरा में 27 अगस्त को आपसी झगड़े के बाद पति ने हत्या करने के इरादे से पत्नी को यमुना नदी में धक्का दे दिया, पत्नी की किस्मत अच्छी थी और वह कम बहाव वाले क्षेत्र से तैर कर वापस घर पहुंच गयी। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। एक अन्य वारदात में थाना ईकोटेक-1 क्षेत्र के घरबरा गांव में पति ने पत्नी की धारधार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी और फरार हो गया।काजल का शव बेड पर पड़ा मिला। वह 22 साल की थी। उसके पति रवि ने उसकी धारधार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। राजपति भारती ने चतरा के सदर थाना क्षेत्र के लरकुआ गांव में बारातियों के साथ नाचने पर पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति शीतल भारती को गिरफ्तार कर लिया। हाल ही में महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भयंदर बस्ती में एक सनसनीखेज मामला सामने आया। जानकारी के अनुसार खाने में अधिक नमक से नाराज एक पति ने पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस की तरफ से कहा गया भयंदर पूर्व के फाटक रोड इलाके में एक व्यक्ति ने नाश्ते में बनी खिचड़ी में अधिक नमक होने के कारण अपनी पत्नी की हत्या कर दी। वहीं उत्तर प्रदेश के आगरा के खेरागढ़ के थाना बसई जगनेर के गांव गुगावंद में शराबी पति से परेशान पत्नी ने धारदार हथियार से हमला कर पति को घायल कर दिया जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी।

रामनगर जिले की उधमनगर तहसील के सत्यालता क्षेत्र में एक विवाहिता शालू देवी ने दो लोगों की मदद से अपने पति शंकर सिंह पुत्र हेम राज की हत्या की थी। हत्या के बाद शव को पहाड़ी से फेंक दिया था, जिससे लगे कि उसकी मौत दुर्घटना के कारण हुई है। एक अन्य वारदात में शराब के नशे में धुत पति को उनकी पत्नी ने इतना पीटा की उसकी मौत हो गई। मामला राजस्थान के भरतपुर जिले का है। आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं मृतक के परिजनों ने महिला के कई लोगों से अवैध संबंध होने का इल्जाम लगाए हैं। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक महिला ने नाजायज रिश्ते का विरोध करने पर अपने प्रेमी के साथ मिलकर कथित तौर पर अपने पति की हत्या कर दी। महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है। सुनीता और उसके प्रेमी मनोज ने 18 अगस्त को 28 वर्षीय मोनू कुमार की हत्या कर शव को साखन नहर के किनारे गड्ढे में फेंक दिया था।
ये कुछ वारदातें तो मात्र बानगी है। हर दिन अखबार ऐसी घटनाओं के समाचारों से भरे रहते हैं। पहले यदा-कदा कोई कहीं एकाध घटना इस तरह के अपराध के सामने आती थी लेकिन अब तो ऐसी वारदातों की झड़ी लग गई है और यह वारदातें कम होने के स्थान पर दिनों दिन बढ़ती चली जा रही है इससे पता चलता है कि आजकल पति पत्नी के बीच आपसी सामंजस्य से चले वाला दांपत्य जीवन अब कुटिलता विवाद षड्यंत्र विवाहेतर संबंध के कारण परस्पर हिंसा में बदल रहा है। इसी का परिणाम है कि तलाक की वारदातों में वृद्धि हो रही है वही पति द्वारा पत्नी का छोटी-छोटी बात पर तथा पत्नी द्वारा पति का कत्ल तक किया जा रहा है। इन घटनाओं को हल्के में लेना समाज में आ रहे बदलावों की हकीकत को नकारना होगा। यह एक टूटते परेशान अपराधिक मानसिकता के शिकार बन रहे तनावग्रस्त सामाजिक रिश्तो की सच्चाई को सामने लाता दिख रहा है। इस तरह की घटनाएं समाज शास्त्रियों के लिए भी गंभीर चिंता का विषय बन रही है तथा परिवार नाम की संस्था को बचाना एक चुनौती बन गया वहीं पुलिस के लिए भी इस तरह की घटनाएं आए दिन सिरदर्द बन रही हैं। हर घटना में एक अलग तरीके से अपराध को अंजाम दिया जा रहा है जो पत्नी पति के शव से लिपटकर बिलख-बिलख कर रो रही होती है। कई मामलों में पुलिस जांच में वही कत्ल के षड्यंत्र में शामिल होती है। इतना ही नहीं ऐसी भी घटनाएं मिली है जिनमें पत्नी पति के शव के टुकड़े कर ब्रीफकेस में रखकर रेलवे प्लेटफार्म पर लावारिस छोड़ने के लिए जा रही थी लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गई। इसी तरह दूसरी ओर एक इंजीनियर पति अपनी शिक्षित पत्नी की हत्या करने के बाद टुकड़े-टुकड़े कर फ्रिज में रख कर एक एक टुकड़ा मसूरी की वादियों में फेंकता रहा और पत्नी की गुमशुदगी का नाटक करता रहा। ये घटनाएं दाम्पत्य जीवन में टकराव की स्थिति को बयान करती है। इस मामले में पितृसत्तात्मक पुरुष का ईगो है वहीं किसी भी तरह के समझौते से इंकार कर रही फेमिनिस्ट महिला विचारधारा पति पत्नी के रिश्ते में टकराव को जन्म दे रही है। जरूरत आपसी सामंजस्य पैदा करने की है न कि फेमिनिस्ट मूवमेंट और पितृसत्तात्मक सोच के नाम पर पति और पत्नी को एक दूसरे के खिलाफ बरगलाने की।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ