दूसरे प्रदेश से लौटे मजदूरों को कुटीर उद्योग से जोड़ेगे : समीर
बिहार को आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता है : मंत्री
पटना/25 सितंबर 2022 को उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा कि कारोना काल में वापस लौटे स्कील्ड मजदूरों को बिहार सरकार कुटीर उद्योग से जोड़ेगी। उन्होंने कुटीर उद्योग लगाने में सरकार सहयोग करेगी ताकि वे अपने यहां लोगों को रोजगार से जोड़ सकें। उद्योग मंत्री रविवार को स्थानीय मिलर स्कूल खेल मैदान में बिहार स्टेट राइस मिल एसोसिएशन के सहयोग से मोकाम्बिका ग्रेन एक्सपो के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर मंत्री बहार से आए उद्यमियों व राइस मिल एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारियों को अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मंत्री ने बहार से आए उद्यमियों को बिहार का ब्रांड एम्बेसडर बनने व प्रदेश में उद्योग लगाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि बिहार में उद्योग लगाने वाले को राज्य सरकार सहयोग की गारंटी देती है। मंत्री ने कहा कि बिहार में कृषि पर्यटन के क्षेत्र में उद्योग की संभावनाए है और सरकार इस ओर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि बिहार के राइस मिल उद्योग से जुड़ लोगों से बात कर उद्योग नीति में जो कुछ कमियां है उसे दूर किया जाएगा। राइस मिलरों को धान अधिप्राप्ति के लिए क्रय एजेंसी बनाने के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग से बात करेंगे तथा अरवा उसना दोनों प्रकार के चावल लेकर दूसरे प्रदेशों को चावल निर्यात किया जाएगा। इस मौके पर बिहार स्टेट राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजू गुप्ता ने कहा कि बिहार में राइस उद्योग को सरकार अगर मदद करे तो यहां से इतना चावल उत्पादित होगा कि हम चावल के मामले में आत्म निर्भर हो जायेंगे और दूसरे प्रदेश हमसे चावल लेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को राइस मिलरों के साथ समन्वय स्थापित कर धान अधिप्राप्ति में व्याप्त कमियों को दूर करना चाहिए। इस मौके पर राजद व्यावसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पीके चौधरी, एसोसिएशन के सचिव आनंद सिंह, उपाध्यक्ष पप्पू सिंह, राजीव राय, मोकाम्बिका के एपी राजू, राजीव गुप्ता सहित कई लोगों नेअपने विचार व्यक्त किए। राजू गुप्ता, बिहार स्टेट राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com