विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के पूर्व संध्या को शिविर लगा लोगों को किया गया जागरूक
"विश्व फिजियोथेरेपी दिवस" के पूर्व संध्या पर आज 'पर्यावरण योद्धा और हमारी गौरैया' पटना, बिहार द्वारा पटना के अशोक नगर मोहल्ला, कंकड़बाग में शिविर लगा कर लोगों को जागरूक करने के साथ साथ इलाज भी किया गया।
शिविर की निर्देशिका निशान्धिता राज ने मौके पर बताया कि बदले हुये परिवेश में फिजियोथेरेपी हर घर की जरूरत बन चुकी हैं, लेकिन जागरूकता के अभाव में लोगों को इस बारे में पता नहीं चल पाता है। कई लाईलाज बीमारियों में फिजियोथेरेपी काफ़ी कारगर सिद्ध हुई हैं।उन्होंने बताया कि फिजियोथेरेपी पार्किंसंस, पक्षाघात, स्ट्रोक, मल्टीपल स्केलेरोसिस और सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित रोगियों के पुनर्वास में भी मदद करता है। इसके अलावा, फिजियोथेरेपिस्ट घर पर मरीजों का इलाज करके पुरानी और तीव्र दोनों समस्याओं को ठीक कर सकते हैं। इसलिए जन जन तक इसको पहुँचाने के लिए यह शिविर आयोजित किया गया हैं, और आगे भी किया जायेगा। शिविर के दौरान दर्जनों लोगों की फिजियोथेरेपी की गयी।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com