सऊदी अरब ने दी वीजा नियमों में ढील
सऊदी अरब ने ऐलान किया कि उसने विदेशी छात्रों के लिए अपने सख्त वीजा नियमों में ढील दी है। इस सिलसिले में सऊदी किंगडम ने लंबी और छोटी अवधि के शैक्षिक वीजा की शुरुआत की है। इस नए शैक्षिक वीजा के जरिए देश में उच्च शिक्षा के लिए दुनिया भर के पुरुष और महिला छात्रों, शोधकर्ताओं और शिक्षाविदों को बुलाने का लक्ष्य रखा गया है। सऊदी अरब प्रशासन ने नए लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म एजुकेशनल वीजा का ऐलान करते हुए कहा कि अब छात्रों, एक्सपर्ट और रिसर्च करने वालों को एकेडमिक स्टडी के लिए लॉन्ग टर्म वीजा दिया जाएगा। इसी संदर्भ में सऊदी किंगडम से संबंधित विश्वविद्यालयों में नामांकन की प्रक्रियाओं को अब आसान और सुविधाजनक बनाया जा रहा है। छात्रों और रिसर्चर्स को भाषा संबंधी दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसके लिए खास इंतजाम किए जाएंगे। नए वीजा कार्यक्रम के तहत आने वाले छात्रों के लिए लैंग्वेज स्टडी और ट्रेनिंग संबंधी कार्यक्रमों का रेगुलर आयोजन होगा।हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com