Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

निहारिका कृष्णा अखौरी वेबसीरीज "चौखट" में नजर आयेगी

निहारिका कृष्णा अखौरी वेबसीरीज "चौखट" में नजर आयेगी

पटना से दिव्य रश्मि जितेन्द्र कुमार सिन्हा की खबर |
जानीमानी अभिनेत्री निहारिका कृष्णा अखौरी वेबसीरीज "चौखट" में नजर आयेगी। चौखट (जीवन का प्रवेश द्वार) वीरा फिल्मस के बैनर तले बनी एक सामाजिक विषय की हिन्दी वेबसीरीज है। चौखट सीरीज लीक से हटकर एक अलग तरीके की कहानी को दर्शाती है। हमारे दैनिक जीवन में घटने वाली चिकित्सा संबंधी धोखेधड़ी पर आधारित है चौखट।
इसकी कहानी एक गांव के बगल में एक नर्सिंग होम से शुरू होती है और प्यार, दोस्ती, दुःख, क्रोध और पैसे की भूख जैसी मानवीय भावनाओं के कई पहलुओं को उजागर करती है। महत्वपूर्ण क्षणों में ईश्वर में आस्था भी इस वेब सीरीज चौखट में समाहित हैं।
चौखट की पूरी शूटिंग बिहार में ख़ासकर पटना और इसके इर्द-गिर्द के इलाके में हुई है। इस वेब सीरीज में जाहिद अली, मनोहर तेली, राहुल रंजन, लावण्या शर्मा, निहारिका कृष्णा अखौरी, उमेश भाटिया, पिंकी सिंह, सुनील सिंह चोटी, नवल कपूर, राय पॉल, रंजीत राज, विजय आनंद, विक्रांत चौहान, रोशन आर्य, रत्नेश पांडे, रंजीत रावत, विजय आनंद, लव कुश, अपर्णा चक्रवर्ती, रंजन चक्रवर्ती, रंजन के सरकार, रितेश मिश्रा, शांति प्रिया, अभिषेक कुमार, नवीन चंद्र ठाकुर सहित अन्य कलाकारों ने अभिनय से अपने-अपने किरदार को जीवंत किया है। वहीं तकनीकी टीम में सिनेमाटोग्राफी रंजीत कुमार सिंह और तीर्थ मित्रा, डी आई कलरिस्ट सुजॉय कुमार मिश्रा, संगीत और गायक तूरबान, लिरिक्स राइटर नसीर खान और सह-निर्माता रोहित कुमार है। वहीं मुख्य निर्माता राम नरेश राय हैं। लेखक, पटकथा, संवाद, संपादक और निर्देशक अमित चटर्जी है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ