होटल में आग से दहली यूपी की राजधानी
लखनऊ के हजरतगंज में होटल लेवाना में आज भीषण आग लग गई। लखनऊ के पुलिस कमिश्नर ने बताया कि होटल में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए। पुलिस मृतकों की पहचान कर रही है। उन्होंने बताया कि आग बुझा ली गई है लेकिन इमारत के अंदर भारी धुंआ भरा है। होटल के अंदर के सभी कमरों में तलाशी करना अभी बाकी है। बचाव दल सभी कमरों में पहुंचकर यह देखने की कोशिश कर रहे हैं कि कहीं कोई फंसा तो नहीं है। बताया जाता है कि होटल में कई लोग फंसे हुए थे जिनमें से कुछ को खिड़कियों से बाहर निकाला गया। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने मौके पर राहत व बचाव में जुटे हैं। होटल लेवाना में आज सुबह आग लगी थी। आग बुझा ली गई है और बचाव कार्य जारी है। मौके पर तीन एंबुलेंस और दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं। सुरक्षाकर्मी अंदर फंसे लोगों को निकालने के लिए मास्क लगाकर होटल के अंदर गए। होटल में आग लगने की घटना को लेकर लखनऊ के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने कहा कि, अधिकांश लोगों को निकाला गया है और तलाशी अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि होटल के 30 में से 18 कमरों में लोग रुके हुए थे। करीब 35-40 लोग होटल में थे। उन्होंने बताया कि आग लगने पर कुछ लोग भागकर बाहर आ गए लेकिन अधिकांश लोग वहां फंसे थे। जिलाधिकारी ने कहा कि, होटल की पहली मंजिल पर बने बैंक्वेट हॉल से आग लगने का अनुमान है। होटल लेवाना के कमरों की खिड़कियों के शीशे तोड़े गए ताकि बचाव और राहत कार्यों में मदद मिल सके। डीजी फायर ने कहा कि, ष्कमरे धुएं से भरे हुए हैं जिससे अंदर जाना मुश्किल हो रहा है। खिड़कियों के शीशे और ग्रिल तोड़ने का काम चल रहा है, दो लोगों को बचा लिया गया है। होटल लेवाना में बचाव और राहत अभियान जारी है। होटल में आग लगने के बाद भारी धुंआ निकलता दिख रहा था। दमकल के कर्मचारी सीढ़ी लगाकर खिड़कियों से लोगों को बाहर निकाल रहे थे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com