घड़ियाल की जुर्रत, पहुंच गया लालू यादव के गांव
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पैतृक गांव फुलवरिया के लोगों में उस समय हड़कंप मच गया जब गंडक नहर के किनारे विशालकाय घड़ियाल आराम फरमाते हुए दिखा। घड़ियाल को देखते ही नहर में स्नान कर रहे युवक आनन-फानन में बाहर निकल गए, वहीं नहर किनारे बसे लोगों के बीच अफरातफरी मच गई।
बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से विशालकाय घड़ियाल फुलवरिया में नहर किनारे आता रहा है। गुरुवार की दोपहर में जब नहर में नहाने के गये लोगों ने घड़ियाल को पानी के बाहर आराम फरमाते देखा तो स्नान कर रहे युवकों के होश उड़ गए। नहर में नहाने पहुंचे सभी युवक दूसरे किनारे से होकर बाहर निकल गए, वहीं घड़ियाल को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गयी।
इधर, लोगों की सूचना पर फुलवरिया प्रखंड के सीओ श्यामसुंदर राय पहुंचे। सीओ ने माड़ीपुर पुल से नहर में पहुंचे घड़ियाल को देखा और उन्होने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए नहर में नहाने और नहर किनारे नहीं जाने की चेतावनी दी। साथ ही वन विभाग के अधिकारियों को घड़ियाल को पकड़ने के लिए सूचना दे दी गई है। इसके बाद से घड़ियाल पर स्थानीय प्रशासन द्वारा नजर रखी जा रही है। सीओ ने बताया कि नेपाल से निकले गंडक नदी से यह नहर निकली है। बाल्मीकिनगर में हाल के दिनों में कई घड़ियालों को गंडक नदी में छोड़ा गया है। नदी से नहर में घड़ियाल भटकर पहुंच गया है, जिसे रेस्क्यू कर पकड़ने के लिए वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। शुक्रवार की सुबह में वन विभाग की ओर से घड़ियाल को पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा सकता है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com