पश्चिमी देशों के वर्चस्व का जमाना गया: पुतिन
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पश्चिमी देशों पर वैश्विक अर्थव्यवस्था को कमजोर बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पश्चिमी देशों ने बेवजह आक्रामक रवैया अपनाया और जबरदस्ती अपना हक जमाने की कोशिश और अपना मनमाना करना चाहा। पुतिन ने बताया कि आने वाला समय एशिया का है क्योंकि इसकी ताकत में दिन-प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। मालूम हो कि यूक्रेन में मास्को के सैन्य अभियान को देखते हुए पश्चिमी देशों ने रूस पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए जिससे रूस की अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक असर पडे और थक-हारकर रूस कीव में अपनी लड़ाई बंद कर दे लेकिन पुतिन अपनी जिद पर अड़े रहे। सुदूर पूर्व में स्थित शहर व्लादिवोस्तोक में इस्टर्न इकोनामिक फोरम में बात करते हुए पुतिन ने कहा कि पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों ने कोरोना वायरस महामारी की जगह ली क्योंकि उस दौरान भी विश्व की अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई थी और अब भी इससे वैश्विक अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंच रहा है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com