माँ के रूप अनेक
मन मंदिर में आन विराजो
मेंहर वाली मातारानी।
दर्शन की अभिलाषा लेकर
आ गये हम मेंहर में।
तुमको अपने दर्शन देने
बुला लो हमें मंदिर में।
हम तो तेरे बच्चे है
काहे घूमा रही हो दुनिया में।।
कितने वर्षो से मातारानी
तुम सपने में देख रही हो।
अपनी मन मोहक छवि की
आकृति हमें दिखा रही हो।
पर साक्षात दर्शन को
नव रात्रि में हमें बुलाएं हो।
और भक्तो को दर्शन देकर
हमें धन्य बनाये हो।।
पग पग पर साथ दिया
हे मातारानी तुमने।
जब जब फूली साँसे मेरी
ऊँचे पहाड़ पर चढ़ने में।
तब तब साथ आई गई
माँ मेरी तुम बनकर।
पल भरकर में बदल गई
दर्शन पा कर किस्मत मेरी।।
धन्य हुआ मैं आज सही में
माँ तेरे रूपों को देखकर।
नौ दिनों में क्या क्या तुम
दिखाओ इस दुनिया को।
अपने हर स्वरूप का भी
तुम दोगी विवरण सबको।
और अत्याचारी पापीयों का
विनाश हे माँ तुम कर दोगी।।
आप सभी को नव रात्रि की बहुत बहुत बधाई और शुभ कामनाएं।
जय जिनेंद्र
संजय जैन "बीना" मुंबईहमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews
https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com