Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

भारतमाता का अपमान करनेवालों को लेकर 'भारत जोडो’ का कौन सा प्रयत्न कांग्रेस कर रही है ? - श्री. नरेंद्र सुर्वे, प्रवक्ता, हिन्दू जनजागृति समिति

भारतमाता का अपमान करनेवालों को लेकर 'भारत जोडो’ का कौन सा प्रयत्न कांग्रेस कर रही है ? - श्री. नरेंद्र सुर्वे, प्रवक्ता, हिन्दू जनजागृति समिति

75 वर्ष पूर्व जिनके कार्यकाल में हमारे देश का विभाजन हुआ, वह कांग्रेस दल ‘भारत तेरे टुकडे होंगे’ के नारे लगानेवाले कन्हैयाकुमार को साथ लेकर ‘भारत जोडो’ यात्रा निकाल रहा है । पादरी जॉर्ज पोनैय्या जो भारतमाता को ‘अपवित्र’ मानता है और केवल ईसामसीह को मानता है तथा हिन्दुओं के देवी-देवताओं को न मानकर उनके अस्तित्व पर ही प्रश्न निर्माण करता है, उस जॉर्ज पोनैय्या जैसे पादरियों को साथ लेकर राहुल गांधी यात्रा निकालते हैं, उस समय उनके उद्देश्य पर ही प्रश्न उत्पन्न होता है । भारतमाता का अपमान करनेवाले ऐसे लोगों को लेकर ‘भारत जोडो’ का कौन सा प्रयत्न कांग्रेस कर रही है, ऐसा स्पष्ट प्रश्न हिन्दू जनजागृति समिति के दिल्ली राज्य प्रवक्ता श्री. नरेंद्र सुर्वे ने उपस्थित किया है । वे हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा ‘भारत तोडो’ में सम्मिलित जॉर्ज पोनैय्या जैसे ईसाई पादरी !’ इस विषय पर आयोजित ‘ऑनलाइन’ संवाद में बोल रहे थे ।

‘भारत वाइस’ की संस्थापिका गायत्री एन. ने कहा कि, पादरी जॉर्ज पोनैय्या ने हाल ही भारतमाता का अपमान करनेवाला वक्तव्य किया । उन्होंने एक वर्ष पूर्व भी भारतमाता को अपशब्द कहकर विवादित वक्तव्य किए थे । जिस धरती को हम माता के समान मानते हैं, उस संबंध में घृणास्पद वक्तव्य करनेवाले इस पादरी की मानसिकता इससे ध्यान में आती है । ‘जीजस’ को सब स्वीकार करें, इसके लिए ईसाई प्रयासरत हैं । पहले ये ‘इन्क्विजिशन’ करते थे, अब अलग पद्धति से जीजस और उनका पंथ हम पर लाद रहे हैं । आज दक्षिण भारत में तो विद्यालयों में भी हिन्दू विद्यार्थियों पर ईसाई धर्म अनिवार्य किया जा रहा है, यह सब रोकना चाहिए ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ