जननी जगदम्बा
समस्त देशवासियों को नवरात्रि के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।
हे जननी जगदम्बा, तुम ही हो शक्ति हमारी
मेरे मन हृदय में बसती, अक्षय नवधा भक्ति तुम्हारी
युगों युगों से माॅ॑ हम आते तेरे ही गुण गाते
बृह्मा विष्णु महेश, सदा तुम से ही यश पाते
जब जब मनुजता भय से काॅ॑पी, तूने उसे बचाया
माॅ॑ जग ने तुझको पाया, तूने ही जग को जाया
जिसको मिल जाती है, तेरे आंचल की छाया
शक्ति सृजन हो जाता, हो जाती निर्मल काया
तुम ही शैलपुत्री ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा की साया
कूष्माण्डा स्कंदमाता, कात्यायनी की माया
कालरात्रि महागौरी, सिद्धिदात्री की छाया
मानवता अभी कराह रही है,नहीं कोई बचाने आया
माॅ॑ व्रत वही निभाओ, युग युग जिसे निभाया
माॅ॑ महिषासुरों का मर्दन करने, एक बार फिर आ जाओ
बेसुध पड़ी मनुजता को, दान शक्ति का दे जाओ
हे जननी जगदम्बा, तुम ही हो शक्ति हमारी
मेरे मन हृदय में बसती, अक्षय नवधा भक्ति तुम्हारी
जय भवानी - जय भारत
चंद्र प्रकाश गुप्त "चंद्र"
(ओज कवि एवं राष्ट्रवादी चिंतक)
अहमदाबाद , गुजरातहमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews
https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com