Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

आकुल आकाश हो गया

आकुल आकाश हो गया सिमट गये

इन्द्र धनुष बाँहों के
आकुल आकाश हो गया


नाच रही किरन-किरन
रंग का रचाव लिये
शब्द-शब्द प्राण हँसे
प्यार का प्रभाव लिये


हौले से
तोड़ बाँध संयम के
अधरों में प्यास बो गया


बहकती बहार हँसी
मौसम के संग -संग
नेह बेल छैल गई
तरुवर पर अंग-अंग


अधरों में
महक गया चन्दन वन
जाने क्या खास हो गया


आतुर थे दोनों तट
मिलने को आर-पार
नदिया में डूब -डूब
जाने को बार-बार


दहक रही
मधुगन्धी साँसों को
सोंधा विश्वास हो गया
*
~जयराम जय
'पर्णिका' बी-11/1कृष्ण विहार आवास विकास कल्याणपुर कानपुर208017(उ.प्र.)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ