भारत को एससीओ का अध्यक्ष बनने पर चिनपिंग ने दी बधाई
चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने भारत को शंघाई सहयोग संगठन की अध्यक्षता ग्रहण करने पर बधाई दी। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने इस अवसर हाथ मिलाया। शी चिनफिंग ने कहा कि चीन अगले साल सम्मेलन आयोजित करने में भारत की मदद करेगा। शी चिनफिंग के बयान से ऐसा लगता है कि अगला एससीओ सम्मेलन भारत में होगा। भारत-चीन के बीच लद्दाख सीमा पर सैन्य तनाव होने के बाद दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष पहली बार आमने-सामने मिले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए वो कल ही उज्बेकिस्तान पहुंच गए थे। शिखर सम्मेलन से इतर पीएम मोदी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। इस दौरान दोनों नेताओं की बातचीत का एजेंडा व्यापार और राजनीति होगा। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग गुरुवार को औपचारिक रात्रिभोज सहित शंघाई सहयोग संगठन के सम्मेलन पूर्व समूह के कार्यक्रमों में शामिल नहीं हुए थे। पीएम मोदी समरकंद पहुंचने वाले नेताओं में सबसे आखिरी थे। इस वजह से उन्होंने शिखर सम्मेलन से पहले के कार्यक्रमों में किसी तरह की भागीदारी से खुद को अलग ही रखा।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com