'सैल्यूट' तिरंगा गीत
यह गौरवचिह्न हमारा है।
भारत का मान भरा इसमें
यह प्राणों से भी प्यारा है।
आजादी का है परवाना
मातृभूमि का यह सिंगार।
वीरों का है शौर्य भरा--
भारतमाता कहे पुकार।
इसकी तीन छटाएँ फैलीं
इसका भाल सँवारा है।
शांतिपथिक है देश हमारा
यह सौभाग्य हमारा है।
रतन उगलती धरा हमारी
विश्वपटल पर शोभित है।
गाँधी और टैगोर यहीं हैं
दुनिया जिन पर मोहित है।
उन्नत हिमगिरि शान यहाँ
पावन गंगा की धारा है।
हरे-भरे वन खुशियों के संग
तीनलोक में न्यारा है।
नतमस्तक हैं इस झंडे पर
बल-पौरुष स्वीकारा है।
इसकी शान बढाएंगे हम
ये 'सैल्यूट' हमारा है।
रचयिता--राधामोहन मिश्र माधव
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com