दो दिन बाद मिलेंगे पुतिन-मोदी
रूसी संसद ने बताया है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को उजबेकिस्तान में मिलने वाले हैं। इस दौरान आपसी व्यापार और भारतीय बाजार के रूसी उर्वरकों से भर जाने के मुद्दों पर बातचीत होगी। यह बैठक शंघाई सहयोग संगठन की बैठक से हट कर होगी। इस बैठक के दौरान भारतीय बाजार के रूसी उर्वरकों से भर जाने और द्विपक्षीय खाद्य सामग्री की सप्लाई को लेकर चर्चा की योजना है। दोनों नेताओं के बीच रणनीतिक स्थिरता, एशिया पैसिफिक क्षेत्र के हालात, संयुक्त राष्ट्र और जी20 के फ्रेमवर्क में द्विपक्षीय सहयोग को लेकर भी बातचीत होने की संभावना है। पीटीआई के अनुसार, रूसी समाचार एजेंसी तास ने राष्ट्रपति के सहायक यूरी यूशाकोव के हवाले से बताया कि अंतरराष्ट्रीय एजेंडा को लेकर भी प्रधानमंत्री मोदीके साथ बातचीत होनी है।भारत और रूस रणनीतिक स्थिरता, एशिया पैसिफिक क्षेत्र के हालात, और बड़े बहुपक्षीय फॉर्मेटों जैसे संयुक्त राष्ट्र, जी20 और एससीओ में सहयोग को लेकर भी चर्चा होनी है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com