टाइटैनिक के डूबने की सबसे रोमांचक तस्वीरें
नई दिल्ली। टाइटैनिक जहाज का हादसा दुनियाभर में आज भी लोगों को याद है, आज भी लोग टाइटैनिक के डूबने से जुड़ी हर बात के बारे में जानना चाहते हैं। इस हादसे पर एक फिल्म भी बनी, जिसे लगभग सभी ने देखा होगा। अब उसी टाइटैनिक जहाज हादसे से जुड़ी कुछ नई तस्वीरें सामने आईं हैं, जो आज से पहले किसी से नहीं देखी होंगी। टाइटैनिक का हाई रेजोल्यूशन वाला एक नया फुटेज सामने आया है, और यह डूबे हुए जहाज के हिस्सों की बेहद स्पष्ट तस्वीर दिखा रहा है। डेली स्टार के अनुसार, मंगलवार को जारी किया गया यह वीडियो 110 साल पहले 1912 में टाइटैनिक के डूबने के बाद से अपनी तरह का पहला वीडियो है। आउटलेट ने आगे कहा, कि वीडियो में जहाज की 200 पाउंड की एंकर चेन, विशाल पोर्टसाइड एंकर और एक सिंगल-एंडेड बॉयलर दिखाया गया है जो जहाज के दो हिस्सों में टूटने और डूबने पर समुद्र तल पर गिर गया था। यह इतिहास की सबसे घातक मयूरकालीन समुद्री आपदाओं में से एक है। इस वीडियो को डाइविंग टूरिस्ट कंपनी ओशनगेट एक्सपेडिशन्स ने कैप्चर किया है और इसे यूट्यूब पर पोस्ट किया गया है। हाई रिजॉल्यूशन रंगों में आश्चर्यजनक स्तर का विवरण प्रदान करता है, कुछ ऐसा जो 1912 में टाइटैनिक के डूबने के बाद से कभी नहीं देखा गया है। टाइटैनिक विशेषज्ञ और गोताखोर रॉय गोल्डन ने आउटलेट बताया, मैंने पोर्ट-साइड एंकर पर एंकर निर्माता, नूह हिंगले एंड संस लिमिटेड का नाम कभी नहीं देखा था। मैं दशकों से मलबे का अध्ययन कर रहा हूं और कई गोता लगा चुका हूं, और मुझे कोई अन्य छवि देखकर याद नहीं आ रहा है इस स्तर का विवरण दिखा रहा है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com