विपक्ष ही नहीं सत्तापक्ष में भी आशंकाएं
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अचानक दिल्ली दौरे पर पहुंच गए। त्रिवेंद्र सिंह रावत का यह अचानक दौरा कई राजनीतिक चर्चाओं को जन्म दे रहा है। त्रिवेंद्र ने बुधवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए त्रिवेंद्र सिंह ने जो लिखा वह हलचल बढ़ाने वाला है। त्रिवेंद्र ने लिखा कि ”आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी से नई दिल्ली में आत्मीय भेंट हुई। प्रदेश के समसामयिक विषयों पर चर्चा हुई। अपना अमूल्य समय प्रदान करने के लिए कोटिशरू आभार अध्यक्ष जी।”हालांकि इस दौरान त्रिवेंद्र रावत बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यालय भी पहुंचे। साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और सांसद अनिल बलूनी से भी उनकी लंबी मुलाकात रही। त्रिवेंद्र सिंह रावत की इन मुलाकातों के कई मायने निकाले जा रहे हैं। त्रिवेंद्र ने जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद जिस समसामयिक विषयों पर चर्चा की बात की है उसकी व्याख्या त्रिवेंद्र के विरोधी और राजनीतिक समर्थक दोनों ही अपनी-अपनी तरह से कर रहे हैं। त्रिवेंद्र समर्थकों का मानना है कि जल्द ही पार्टी उन्हें कोई बड़ा पद दे सकती है, जबकि विरोधी इसे किसी बड़ी राजनीतिक हलचल के तौर पर देख रहे हैं। राजनीतिक जानकार भी मान रहे हैं कि उत्तराखंड बीजेपी में सब कुछ ठीक नहीं है और त्रिवेंद्र का यह दौरा बेहद अहम है। यह माना जा रहा है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत पार्टी के कुछ नेताओं से नाराज हैं, जो लगातार अपने समर्थकों के जरिए त्रिवेंद्र सिंह की साफ छवि को खराब करने की कोशिश में लगे हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक त्रिवेंद्र की सबसे बड़ी नाराजगी यूकेएसएससी घोटाले में शामिल हाकम सिंह को उनका करीबी बताए जाने को लेकर है। वैसे तो हाकम सिंह की हर बीजेपी नेता के साथ तस्वीर है। लेकिन बीजेपी से जुड़े हुए ही कुछ लोग हाकम सिंह को त्रिवेंद्र का सबसे खास करार दे रहे हैं। यानी साफ है यूकेएसएससी घोटाले में किसी तरह से विरोधी त्रिवेंद्र सिंह रावत का नाम घसीटना चाहते हैं। हैरानी की बात यह है कि यह विरोधी कोई और नहीं बल्कि पार्टी के भीतर ही हैं।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com