चीन में भूकम्प से भारी तबाही
चीन के दक्षिण पश्चिमी सिचुआन प्रांत की लुडिंग काउंटी ने 5 सितम्बर को 6.8 तीव्रता का जोरदार भूकंप झेला है। जिसमें 46 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और घायलों की संख्या 50 बताई जा रही है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भूकंप के बाद जान बचाने और हताहतों की संख्या को कम करने के लिए हर संभव राहत प्रयासों का आश्वासन दिया है। मालूम हो कि भूकंप स्थानीय समयानुसार दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर आया और भूकंप का केंद्र 29।59 डिग्री उत्तरी अक्षांश तथा 102.08 डिग्री पूर्वी देशांतर पर, जमीन से 16 किमी नीचे स्थित था। चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के महासचिव और केंद्रीय सैन्य आयोग के अध्यक्ष शी ने दोपहर 12.52 बजे लुडिंग काउंटी में आए भूकंप के बाद लोगों को बचाने का निर्देश दियाभूकंप के झटके सिचुआन की राजधानी चेंगदु में महसूस किए गए, जो भूकंप के केंद्र से करीब 220 किलोमीटर दूर है। प्रशासन के अनुसार सिचुआन का भूकंप अन्य पड़ोसी क्षेत्रों के लोगों ने भी महसूस किया। भूकंप के केंद्र के पास की कुछ सड़कें और घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इसके साथ ही कुछ शहरों में संचार सेवा बंद कर दी गई है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com