हिन्दू जनजागृति समिति आयोजित विशेष संवाद : '...और कितनी अंकिता होगी लव जिहाद का शिकार ?
'लव जिहाद' के विरोध में हिन्दू समाज को आवाज उठानी पड़ेगी - श्री. रितेश कश्यप, पत्रकार, पाञ्चजन्य
दुमका (झारखंड) की लडकी अंकिता की हत्या निश्चित ही एक 'लव जिहाद' का ही मामला है। अंकिता को शाहरुख नामक युवक और उसके साथी नईम ने जिंदा जलाया | किन्तु यहाँ के पुलिस-प्रशासन, राजनेताओं ने आरोपी को हर प्रकार से बचाने का प्रयास किया है, ऐसा सामने आया। लव जिहाद के साथ पाठशालाओं का इस्लामीकरण एवं अनेक विषय मे मुस्लिम, शरीयत लाने का प्रयास कर रहे है। हिन्दू समाज इस पर आवाज क्यो नही उठा रहा है ? अभी हिन्दू समाज को देखना होगा की हमें क्या करना है ! ऐसा प्रतिपादन रामगढ़ (झारखण्ड) के ‘पाञ्चजन्य’ के पत्रकार श्री. रितेश कश्यप ने किया। वे हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा आयोजित ‘.....और कितनी अंकिता होगी लव जिहाद का शिकार ?’ इस ‘ऑनलाइन’ विशेष संवाद में इस विषय पर बोल रहे थे ।
श्री. कश्यप ने आगे बताया, 'आज तक ऐसी कई 'अंकिता' होगी, जिनका समाचार ही हमारे पास नहीं आया है । अंकिता के विषय के विडिओ में हम देख सकते हैं कि 'आरोपी मुस्कुरा रहा है, क्योंकि उसे पता है कि उसे मदद करनेवाले लोग तुरंत ही खड़े हो जाएंगे। उसके लिए वकीलों की बड़ी बड़ी फौज खड़ी हो जाएगी। आरोपी को मानसिक विकृत घोषित करने का अधिप्रचार किया गया। आज झारखण्ड बंगाल की राह पर चल पड़ा है। मुस्लिमों द्वारा किए गए अनेक कुकृत्यों पर केस तक फाइल नहीं की जाती। 'विक्टिम कार्ड' खेल कर मुस्लिम, विदेशी मुस्लिम देश से भावनात्मक जोड़ कर मामले को हवा दी जा रही है। आज अनेक क्षेत्र में पुलिस भी सुरक्षित नहीं, वहां एक आम लड़की की सुरक्षा कैसे होगी ? हिन्दू समाज के मन में भय निर्माण करने का प्रयास किया जा रहा है, किन्तु हिन्दू समाज अब प्रतिक्रिया देने लगा है |'
हिन्दू जनजागृति समिति के पूर्व एवं पूर्वोत्तर भारत, राज्य संगठक श्री शंभु गवारे ने बताया कि, 'अंकिता की हत्या यह कोई नई घटना नहीं है। आज हिन्दू जाग रहा है इसलिए ऐसी घटनाओं के बारे में पता लगने लगा है। इसके बारे में समाज में बहुत मात्रा में जागृति करने की आवश्यकता है। लव जिहाद की सच्चाई सरकार द्वारा स्वीकार किया जाना चाहिए तथा इस बारे में सरकार द्वारा ही जागृति अभियान चलाना चाहिए। ऐसे सभी मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाकर तुरंत कार्यवाही होनी चाहिए तथा इस मामले में फांसी होनी चाहिए ऐसी मांग हम करते हैं। हिन्दू जनजागृति समिति ने लगभग 13 वर्ष पूर्व 'लव जिहाद' पर पुस्तक लिख कर समाज को इस विषय में जागृत किया था, परन्तु इसे बहुत देर से स्वीकार किया गया। आज मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति का परिणाम हमें देखने को मिल रहा है।'
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com