सांसद जी का थप्पड़ और प्यार
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हनुमान बेनीवाल अपने कार्यकर्ता को थप्पड़ जड़ते हुये नजर आ रहे हैं। यह वीडियो नागौर जिले के खरनाल गांव का बताया जा रहा है। कार्यकर्ता को थप्पड़ मारने के बाद बेनीवाल ने अपने आसपास के कैमरों से रिकॉर्डिंग होते देखकर तत्काल कार्यकर्ता को पुचकारकर गले लगा लिया। महज कुछ सैंकेडों में हुये इस घटना का यह वीडियो बाद में सोशल मीडिया में वायरल हो गया। हनुमान बेनीवाल हाल ही में तेजादशमी पर चार संभागों के पांच जिलों में गये थे। उन्होंने इन जिलों में तेजादशमी पर आयोजित कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था। इस दौरान कार्यकर्ता को थप्पड़ मारने की घटना खरनाल गांव में हुई। बेनीवाल तेजा दशमी मेले के कार्यक्रम में गए थे। कई युवक उनके साथ सेल्फी ले रहे थे। बताया जा रहा है कि वहां धक्का-मुक्की होने और जूते नहीं मिलने से बेनीवाल नाराज हो गए थे। इसी दौरान उन्होंने एक युवक को थप्पड़ मार दिया। बाद में चारों तरफ मोबाइल से वीडियो रिकॉर्डिंग होते देखकर तत्काल युवक को पुचकारा और फिर गले लगा लिया। बताया यह भी जा रहा है कि बाद में हनुमान बेनीवाल युवक को अपने साथ हेलिकॉप्टर में ले गये। हेलिकॉप्टर में बैठे युवक की फोटो भी शेयर की जा रही है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com