Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

संज्ञा समिति गयाधाम गया जिला ईकाई की बैठक सम्पन्न |

संज्ञा समिति गयाधाम गया जिला ईकाई की बैठक सम्पन्न | 

संज्ञा समिति गयाधाम गया जिला ईकाई औरंगाबाद की एक अति आवश्यक बैठक आज दिनांक २०.९.२०२२को जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष आचार्य रवीन्द्र कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसका संचालन जिला सचिव डॉ बिनोद कुमार पाण्डेय ने किया।
१.संगठन से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
२.सदस्यता शुल्क -१००₹ चुनाव में प्रति व्यक्ति २००₹ एवं संरक्षक मण्डल, परामर्शदात्री समिति सदस्य तथा कार्यकारिणी सदस्य सहयोग राशि प्रति व्यक्ति -१०००₹ निर्धारित है जिसे उपस्थित पदाधिकारियों ने उपर्युक्त राशि जिला सचिव के पास जमा कर रसीद प्राप्त किया।
३.श्री शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज के दिवंगत होने से सनातन धर्म को अपूरणीय क्षति हुई है; ये हमारे धर्म के आदर्श थे। गोलोकवासी शंकराचार्य जी के प्रति कुछ लोगों ने टिप्पणी की थी जिसके लिए निन्दा प्रस्ताव पारित किया गया।
४.शंकराचार्य जी के साथ ही हमारे कुछ मग परिवार नहीं रहे जिनमें पंडित कृष्ण मुरारी मिश्र प्रख्यात ज्योतिर्विद डिहुरी,गोह (डाल्टनगंज,पलामु), औरंगाबाद प्रखण्ड ईकाई के संगठन सचिव श्री अनिल कुमार मिश्र जी के माताजी बड़वां, औरंगाबाद , जगदीश पाठक,बसडीहा खुर्द, औरंगाबाद के अलावा इस सप्ताह में दिवंगत हुए आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस महत्वपूर्ण बैठक में अखिल भारतीय विद्वत् परिषद गयाधाम गया के अध्यक्ष सह पूर्व केन्द्रीय अध्यक्ष सह संरक्षक आचार्य पं० लालभूषण मिश्र -याज्ञिक, पौराणिक, पूर्व जिलाध्यक्ष औरंगाबाद सह संरक्षक आचार्य पं० शशिभूषण मिश्र, पूर्व जिला सचिव सह संरक्षक श्री गुप्तेश्वर पाठक, जिला संरक्षक सह परामर्शदात्री समिति सदस्य गोह प्रखण्ड आचार्य पं०शशिभूषण मिश्र जी , चलभाष पर राजकीय अध्यक्ष श्री जगनारायण पाठक ने अपनी विचार विमर्श व्यक्त किया।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ