अमिताभ बच्चन 80 साल के हुए
हिंदी सिनेमा के मेगास्टार अमिताभ बच्चन का आज जन्मदिन है। बिग बी आज 80 साल के हो गए हैं। अमिताभ बच्चन ने अपने 53 साल के करियर में जो रुतबा और फेम हासिल किया है, वहां तक पहुंचना कई सितारों का सपना होता है। आज अमिताभ बच्चन के बस नाम भर से ही फिल्म हिट हो जाती है। अमिताभ बच्चन आज जिस बुलंदियों पर हैं, वहां तक पहुंचने में उनके फैन्स का बहुत बड़ा हाथ रहा है। और शायद यही वजह है कि वे अपने जन्मदिन पर अपने चाहने वालों से जरूर मिलते हैं। अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर उनके आवास जलसा के बाहर फैन्स की भीड़ उमड़ पड़ती है। वहीं बिग बी भी उन्हें निराश न करते हुए उनसे मिलने जरूर जाते हैं। ऐसा ही उन्होंने इस बार भी किया। सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपने फैन्स से आधी रात मिलने पहुंचे। जी हां, अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर उनके प्रशंसक हमेशा की तरह उनकी एक झलक पाने को उनके घर जलसा के बाहर इकठ्ठा हुए थे। ऐसे में बिग बी ने भी उनके प्यार को देखते हुए आधी रात को उनसे मिलने का मन बनाया और फैन्स की बधाइयों को चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान के साथ खुशी-खुशी स्वीकार किया। जैसे ही अमिताभ अपने फैन्स से मिलने बंगले के बाहर निकले, वहां इकट्ठा हुए सभी फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सभी ने अपने-अपने अंदाज में बड़े ही जोश के साथ अमिताभ को जन्मदिन की ढेरों बधाई दी।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com