अफगानिस्तान का साथ देगा भारत: जयशंकर
अफगानिस्तान की दुखद स्थिति को देखते हुए भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता लाने की बात को दोहराई है। सूरत में एस. जयशंकर से वैश्विक मामलों पर चर्चा हुई जिसमें अफगानिस्तान के बिगड़ते हालात पर भी सवाल हुआ। उन्होंने इसके जवाब में कहा कि भारत मुश्किल समय में अफगान लोगों की मदद कर सकता है। “वैश्विक मामलों में भारत की भूमिका की बातचीत” में जयशंकर ने कहा कि “अफगानिस्तान में दुखद चीजें हो रही हैं। भारत यह निर्धारित नहीं कर सकता कि अफगानिस्तान में क्या हो रहा है, अफगानों को यह निर्धारित करना होगा कि अफगानिस्तान में क्या हो रहा है। भारत मुश्किल समय में अफगान लोगों की मदद कर सकता है। बता दें कि जब से तालिबान ने अफगानिस्तान पर नियंत्रण हासिल किया है, देश को मानवाधिकारों, महिलाओं के अधिकारों और धार्मिक स्वतंत्रता में भारी गिरावट का सामना करना पड़ रहा है। पिछले साल 15 अगस्त को तालिबान के सत्ता में आने के बाद से तालिबान अधिकारियों के अत्याचारों ने देश के हिंदू और सिख अल्पसंख्यकों को उत्पीड़न से बचने के लिए मजबूर कर दिया है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com