चीन में फिर कोरोना वायरस ने बढ़ाई टेंशन
चीन में एक बार फिर कोरोना वायरस अपने पैर पसारने लगा है। कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए चीन के कई प्रांतों में सख्त पांबदियां लागू कर दी गई है। इस बीच अधिकारियों ने बताया कि चीन में कोरोना के नए मामलों में इजाफा हुआ है। पिछले दिन 1,656 मामलों की तुलना में 1,925 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए है। चीन में लक्षण वाले और बिना लक्षण वाले दोनों तरह के मामलों में इजाफा हो रहा है। नेशनल हेल्थ कमीशन ने अपनी दैनिक रिपोर्ट में बताया कि 501 मरीजों में कोरोना के लक्षण पाए गए है वहीं 1,424 मरीजों में कोरोना के कोई भी लक्षण नहीं दिखे है। शंघाई के वित्तीय केंद्र ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि शुक्रवार को कोरोना का एक मामला सामने आया है। वहीं कोरोना के लक्षण न पाए जाने वाले मरीजों की संख्या 17 से 21 हो गई है। राजधानी, बीजिंग में सात नए कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए, जो एक दिन पहले पांच थे, जिनमें कोई कोरोना संक्रमण नहीं था। बता दें कि चीन में कोविड-19 मामलों की संख्या 252,638 है, जिसमें मरने वालों की संख्या 5,226 है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com