है अब इंतजार
जग मग जग मग ज्योत जले
चारो तरफ प्रकाश फैले।
देख के दृश्य ये मन मेरा
अंदर अंदर खुश होवे।
जग मग जग मग ज्योत जले....।।
दिल पर पड़े जब कोई छाया
अंदर से तब वो मचलने उठे।
और डूबने लगे फिर ख्यावों में
सपने जिस संग देख रहा।
अपनी दुनियाँ अपने ख्याव
जी रहा हूँ इसमें ही आज।
क्या कोई कर सकता मेरा
मेरी जिंदगी मेरा सबेरा।।
जग मग जग मग ज्योत जले....।।
धुनी रमा के बैठे है
और प्यार की बंशी बाजा रहे।
मन कोमल और आँखे गीली
जो दीप प्यार का जला रही।
तब चंचल मन भी मेरा
भटक रहा प्यार के सागर में।
और नाप रहा कल्पनाओं में
इस प्यार भरे सागर को।।
जग मग जग मग ज्योत जले....।।
जीना लगता है अब बेकार
सच में उनके जाने के बाद।
जब वो होती थी आसपास
तो दिल खिल उठता था ।
पर अब न दिल खिलता है
और न मन मचलता है।
बस अपनी बारी आने का
अब कर रहा इंतजार।।
जग मग जग मग ज्योत जले....।।
जय जिनेंद्रसंजय जैन "बीना" मुंबई
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com