नेशनल असेंबली के उपचुनाव से पहले इमरान खान करेंगे रैलियां
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान आगामी आठ नेशनल असेंबली सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव से पहले अलग-अलग शहरों में रैलियों को संबोधित करेंगे। एआरवाई न्यूज के मुताबिक, इमरान खान 11 से 14 अक्टूबर के बीच पांच जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पीटीआई प्रमुख इमरान खान 11 अक्टूबर को ननकाना साहिब, 12 अक्टूबर को शरकपुर, 13 अक्टूबर को मर्दान व कुर्रम और 14 अक्टूबर को कराची में एक रैली को संबोधित करेंगे। एआरवाई न्यूज ने बताया कि नेशनल असेंबली की आठ खाली सीटों के लिए 16 अक्टूबर को उपचुनाव होंगे। इससे पहले इमरान खान इन रैलियों को संबोधित करेंगे। बता दें कि इमरान खान जल्द ही हकीकी आजादी मार्च का एलान कर सकते हैं। हालांकि, इस्लामाबाद में होने वाले हकीकी आजादी मार्च को लेकर सत्तारूढ़ दल पहले ही चेतावनी दे चुका है। उन्होंने चेतावनी दी थी कि वे इमरान खान के हकीकी आजादी मार्च को देश की राजधानी में प्रवेश नहीं करने देंगे। पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान ने पार्टी कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद में श्हकीकी आजादी मार्चश् केलिए तैयार होने का निर्देश दिया था। उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को शपथ लेने के लिए कहा था।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com