Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

आचार संहिता से पहले ‘जयराम’

आचार संहिता से पहले ‘जयराम’

(अशोक त्रिपाठी-हिन्दुस्तान फीचर सेवा)
हिमाचल प्रदेश और गुजरात में चुनाव की तारीखें घोषित होने की अटकलें इस महीने की शुरुआत से ही चल रही हैं। इसीलिए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जनता से कई वादे करके जयराम किया। हमारे देश में अभिवादन का यह भी एक तरीका है। चुनाव आयोग ने 14 अक्टूबर को हिमाचल में विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया। राज्य में 12 नवम्बर को मतदान होना है लेकिन आदर्श आचार संहिता 14 अक्टूबर से ही लागू हो गयी। इससे एक दिन पहले ही जयराम ठाकुर ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और मृदा परीक्षण प्रयोगशाला खोलने का फैसला कर लिया। मंडी जिले के बागा चनोगी में राजकीय महाविद्यालय खोलने का भी निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री ने शिक्षा के क्षेत्र में कई फैसले ठीक चुनाव से पहले किये हैं जिनका कार्यान्वयन राज्य की नई सरकार करेगी। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कांगड़ा दौरा समेत कुछ कार्यक्रम स्थगित करने पड़े हैं। इसलिए विपक्ष यह आरोप नहीं लगा सकता कि चुनाव आयोग ने भाजपा के साथ कोई पक्षपात किया है। भाजपा इस चुनाव के लिए उम्मीदवारों पर फैसला भी आज अर्थात् 18 अक्टूबर को करने वाली है।

हिमाचल प्रदेश में जयराम सरकार की अंतिम कैबिनेट बैठक शिमला में आयोजित की गई। उसी दिन दोपहर 3 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेस में विधानसभा चुनावों को लेकर ऐलान हो गया। मीटिंग में एमबीबीएस डॉक्टरों के स्टाइफंड में बढ़ोतरी की गई है। अब 17 हजार से 20 हजार रुपये स्टाइफंड किया गया। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में प्रदेश मंत्रिमण्डल की बैठक में वर्ष 2022-23 के लिए अटल स्कूल वर्दी योजना के अन्तर्गत सरकारी स्कूलों में प्री-प्राइमरी (नर्सरी) के विद्यार्थियों के लिए दो ट्रैक सूट (एक ग्रीष्मकालीन सत्र और एक शीतकालीन सत्र) निःशुल्क प्रदान करने का भी निर्णय लिया। इस निर्णय से राज्य के 50 हजार लाभार्थी लाभान्वित होंगे। बैठक में राज्य के सभी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालयों के एमबीबीएस इन्टर्न का स्टाइपेंड वर्तमान 17 हजार प्रतिमाह से बढ़ाकर 20 हजार प्रतिमाह करने का निर्णय लिया गया।

मंत्रिमण्डल ने जिला मण्डी की ग्राम पंचायत ठाकुरथाना के अन्तर्गत सोमाकोठी में नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने तथा विभिन्न श्रेणियों के 3 पदों को सृजित कर नियुक्ति की अनुमति प्रदान की। मंत्रिमण्डल ने स्टाफ नर्स और वार्ड सिस्टर के पदनाम को नर्सिंग अधिकारी और वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी करने का निर्णय लिया। बैठक में जिला शिमला के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नारकण्डा को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गे्रड बढ़ाने तथा आवश्यक पदों को सृजित कर भरने की स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में बिलासुपर जिला में मन्दिर ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री शक्ति वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला श्री नैनादेवी जी का भवन/सम्पति सहित शिक्षा विभाग को सौंपने की शर्त के साथ अधिगृहित/स्थानान्तरित करने को मंजूरी प्रदान की गई। वहीं, बिलासपुर जिला के श्री नैनादेवी जी विधानसभा क्षेत्र के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षुओं की सुविधा प्रदान करने के लिए नए विषय मेकेनिक मोटर व्हीकल और कम्प्यूटर ऑप्रेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (सीओपीए) शुरू करने को स्वीकृति दी गई है। मंत्रिमण्डल ने मरीजों की सुविधा के लिए डॉ. यशवंत सिंह परमार राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय नाहन और पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय चम्बा में एआरटी केन्द्र में विभिन्न श्रेणियों के 14 पदों को भरने का निर्णय लिया। मंत्रिमण्डल ने मण्डी जिला की बल्ह तहसील के हटगढ़ में नया औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोलने को स्वीकृति प्रदान की। बैठक में जिला मण्डी की तहसील थुनाग के बगस्याड़ में नई मृदा परीक्षण प्रयोगशाला खोलने तथा तीन पद सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया। मंत्रिमण्डल ने जिला मण्डी के बागाचनोगी में राजकीय महाविद्यालय खोलने तथा आवश्यक पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया। इसी के बाद आचार संहिता लागू हो गयी। विधानसभा चुनाव में सबसे रोमांचक चुनावी जंग हिमाचल प्रदेश में होने जा रही है। पीएम नरेंद्र मोदी की कई रैलियों के साथ बीजेपी मैदान में उतर गई है। अरविंद केजरीवाल की आप ने शुरुआत तगड़ी की लेकिन गुजरात ने जरा ध्यान भटका दिया है। कांग्रेस की जिम्मेदारी प्रियंका गांधी वाड्रा के कंधों पर है जिसे अभी रफ्तार पकड़ना बाकी है। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिए जाने का आभार व्यक्त करने के लिए गृहमंत्री अमित शाह के स्वागत की तैयारी चल रही है। शाह, पछाड़ क्षेत्र के सतौन कस्बे में जनसभा को संबोधित करेंगे जहां हाटी समुदाय के लोग भी होंगे। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इस कार्यक्रम के तैयारी की निगरानी कर रहे हैं। वो भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। केंद्र सरकार ने सितंबर में ट्रांस-गिरी क्षेत्र के हाटी समुदाय को नोटिफाइड अनुसूचित जनजाति समुदाय के दर्जे को मंजूरी दी। एक वरिष्ठ पार्टी नेता ने कहा कि हाटी समुदाय के प्रति वादा पूरा करने के लिए गृहमंत्री का शुक्रिया अदा करेगा। इस कार्यक्रम के जरिए हाटी समुदाय को संदेश पहुंचेगा कि बीजेपी उनके हितों का ध्यान रखती है और पार्टी के वरिष्ठ नेता मानते हैं कि इस फैसले से शिलाई, पाओंटा साहिब, रेणुका और पछाड़ निर्वाचन क्षेत्र पर असर पड़ेगा। इसके अलावा हाटी समुदाय की नाहन, सोलन, शिमला और चैपाल जैसी सीटों पर बड़ी उपस्थिति है। हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को चुनाव हैं। सीएम ठाकुर बहुत ही सक्रियता से हाटी समुदाय को ट्राइबल दर्जा देने पर काम कर रहे थे। हालांकि ट्रांस-गिरी क्षेत्र के हाटी और उत्तराखंड के जौनसार-बावर क्षेत्र के जौनसार समुदाय सांस्कृतिक और भौगोलिक रूप से समानताएं लिए हुए हैं। जौनसार को 1968 में ही ट्राइबल क्षेत्र का दर्जा मिल चुका था। हाटी को बीजेपी ने 2009 में इस दर्जे को देने का वादा किया था जो कि 2022 में पूरा हुआ। हाटी समुदाय पारंपरिक तौर पर घर में उगी फसल, सब्जी, मांस बेचने का काम करते हैं। ट्रांस-गिरी क्षेत्र में कुल 154 पंचायत हैं। राज्य के एक वरिष्ठ बीजेपी नेता कहते हैं कि राज्य के करीब एक लाख साठ हजार से ज्यादा लोगों को हाटी समुदाय को ट्राइबल दर्जा दिए जाने से फायदा मिलेगा। चुनावी गीत को भी लॉन्च किया गया है जो दिग्गज गायक उदित नारायण ने गाया है। गीत में पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम ठाकुर की डबल इंजन सरकार के फायदे पर बात की गई है। सूत्रों के मुताबिक, गीत में हिमाचल की सुगंध है जिससे हर हिमाचली खुद को जोड़ पाएगा। 2017 के चुनाव में बीजेपी ने कुल 68 विधानसभा सीटों में से 44 पर जीत हासिल की थी। इस प्रकार त्रिकोणीय मुकाबला है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ