हिजाब न पहनने वाली ईरानी एथलीट का स्वदेश में स्वागत
ईरानी एथलीट एलनाज रेकाबी बिना हिजाब अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर जब वापस स्वदेश लौटीं, तो उनका किसी हीरो की तरह स्वागत हुआ। 33 साल की रेकाबी ने ईरानी सरकार की खुलेआम अवहेलना करते हुए एशियन स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग चैंपियनशिप में बिना हिजाब हिस्सा लिया था और इसके बाद उनके गायब होने की खबर आई थी। ईरान लौटने पर उन्हें सजा दिए जाने का डर था। इस बीच इस प्रोफेशनल क्लाइम्बर का हजारों लोगों ने सड़कों पर खड़े होकर गर्मजोशी से स्वागत किया। सोशल मीडिया पर वीडियो में दिखाया गया है कि रेकाबी एक एयरपोर्ट टैक्सी में हैं और उन्हें किसी अनजान जगह ले जाया जा रहा है। पीपल्स मैगजीन की रिपोर्ट के अनुसार, रेकाबी को ईरानी अधिकारी जेल में डालेंगे। ईरानी न्यूज ऑर्गनाइजेशन का हवाला देते हुए रिपोर्ट में दावा किया गया है कि क्लाइंबर ने 1979 में हुई इस्लामिक क्रांति के बाद बने कानून का उल्लंघन किया है जिसमें सभी महिलाओं के लिए हिजाब पहनना अनिवार्य बना दिया गया था। रेकाबी अपनी परफॉर्मेंस के कुछ देर बाद गायब हो गईं थीं और कई रिपोर्ट में बताया गया था उनका फोन और पासपोर्ट जब्त कर लिए गए। हालांकि ईरानी रॉक क्लाइंबर ने सोशल मीडिया पर कहा था कि उनकी हिजाब चैंम्पियनशिप में दिक्कत अनजाने में हुई। उन्होंने इस घटना के लिए ईरान के लोगों से भी माफी मांगी थी।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com