पुतिन ने दी यूक्रेन में परमाणु हथियारों की धमकी
व्लादिमिर पुतिन ने अपने अधिकारियों की सलाह पर यूक्रेन में छोटे परमाणु हथियारों के प्रयोग की नई चेतावनी दी है। रूस की लंबी दूरी की मिसाइलें और बॉम्बर लगातार अलर्ट पर हैं, वह मिनटों में दागे जाने के लिए तैयार हैं। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, अब तक अमेरिका और यूरोपीय अधिकारियों ने कहा है कि फिलहाल रूस अपने भंडारों में रखे रणनीतिक हथियारों को बाहर नहीं निकाल रहा है और परमाणु धमकी पूरी तरह से जुबानी है लेकिन रूसी सेना लगातार यूक्रेन में हार का सामना कर रही है, इसमें पिछले हफ्ते रूस में शामिल किए गए इलाके भी शामिल हैं। ऐसे में रूसी सेना एक बार फिर परमाणु हथियारों के प्रयोग का डर दिखाना चाहती है। राष्ट्रपति पुतिन गैस के दामों पर यूरोप में फूट डलवाना चाहते हैं और वह इस मुद्दे पर जनता को सरकार के खिलाफ खड़े करना चाहते हैं। राष्ट्रपति पुतिन की तरफ से 3 लाख की रिजर्व सेना को बुलाया जाना और कब्जा किए गए इलाके को जल्दबाजी में रूस में मिलाने की घोषणा करना और अपने भाषण में पश्चिम पर शैतानी होने का आरोप लगाना उन ताजा प्रयासों में से एक हैं जो दिखाते हैं कि व्लादिमिर पुतिन इस युद्ध को आखिरी मुकाम पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com